
भरतपुर। राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के मथुरा गेट थाने में रविवार को एक महिला ने एक विशेष जज जितेंद्र गुलिया ( judge Jitendra Gulia) और उनके दो कर्मचारियों अंशुल सोनी और राहुल कटारा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। शुरुआत में तो पुलिस को भी भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। महिला के नाबालिग बेटे के साथ आरोपी जज और उसके कर्मचारी डेढ़ महीने से शारीरिक शोषण कर रहे थे। उसे ब्लेकमेल करके कुकर्म करते थे। पुलिस के केस दर्ज कर लिया है। मामले में जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) ने आरोपी जज जितेंद्र गुलिया को निलंबित कर दिया।
महिला का आरोप है कि जज बच्चे को डरा-धमका कर डेढ़ महीने से शारीरिक शोषण कर रहा था। उसने कहा कि जब बच्चा इसका विरोध करता था तो जज उसे उसका वीडियो दिखकर उसे डरा-धमका कर चुप करा देता था। वह बच्चे को जेल भेजने की धमकी देता था। मथुरा गेट थाना अधिकारी रामनाथ गूजर ने बताया कि इस मामले में बच्चे की उम्र कम होने के कारण मामला पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है, जिसकी जांच सीओ सिटी सतीश वर्मा कर रहे हैं।
टेनिस क्लब में बच्चे के संपर्क में आया था जज
महिला ने बताया कि उसका 14 साल का बेटा शहर के कंपनी बाग स्थित डिस्ट्रिक्ट क्लब में टेनिस खेलने जाता है। क्लब में भरतपुर के कई अधिकारी और भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जितेंद्र गुलिया भी आते थे। एक दिन मजिस्ट्रेट जितेंद्र गुलिया ने बच्चे को अपने घर ले जाकर उसे कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ कुकर्म किया। इसके साथ ही बच्चे के साथ अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब बच्चे को होश आया तो उन्होंने उसका अश्लील वीडियो दोस्तों को दिखाकर बदनाम करने की धमकी दी। कहा- तेरे बड़े भाई को जेल भिजवा दूंगा और तेरी मां के साथ भी गलत काम करूंगा।
जज की एक गलती से पकड़ा गया, अब माफी मांगने घर आया
महिला ने बताया कि उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से परेशान देखा जा रहा था। एक दिन जज जब उनके बेटे को छोड़ने घर आया तो उसने बच्चे को किस किया। यह सब बच्चे की मां ने देख लिया। मां को आशंका हुई तो उन्होंने बच्चे से सख्ती से पूछताछ की, तब बच्चे ने अपनी मां को सारी बात बताई। मामला सामने आने के बाद पहले तो जज ने बच्चे और उसके परिवार को जेल में सड़ाने की धमकी दी लेकिन बात बिगड़ी तो खुद जज अपने दोनों सहयोगियों के साथ बच्चे के घर पहुंचे और उनसे माफी मांगी। उन्होंने आगे से कुछ भी करने से मना किया। इस दौरान बच्चे के घरवालों ने मजिस्ट्रेट का माफी मांगते हुए वीडियो बना लिया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।