बुध की हाट की क्षेत्र पार्ट 2: कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने लिया फैसला, अब बनेगी अस्थाई चौकी

 भरतपुर के बुध की हाट के क्षेत्र में सोमवार रात दो समुदायों में पथराव के बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया है साथ ही टेम्परेरी पुलिस चौकी बनाने की मांग भी जल्द ही पूरी करने की कोशिश की जा रही है।

भरतपुर. शहर के बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार देर रात को दो समुदायों के बीच हुए पथराव के बाद रात से ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।मंगलवार सुबह खुद पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया। वही तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी धर्मों के लोगों की एक बैठक बुलाई और सभी समाज के लोगों से कम्यूनिटी  सौहार्द बनाने की अपील की।

बनेगी अस्थाई चौकी
बुध की हाट में सोमवार मध्य रात्रि को हुए पथराव के बाद पुलिस प्रशासन अब बुध की हाट क्षेत्र में एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाएगा। वहीं घटना के बाद से ही मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 
वहीं मंगलवार सुबह तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग भरतपुर पहुंचे और सोमवार रात को हुई पथराव और घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों से फीडबैक लिया। मंगलवार सुबह राज्य मंत्री डॉ गर्ग ने  सभी धर्म के लोगों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में मंत्री गर्ग ने सभी समाज के लोगों को आपसी सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Latest Videos

क्या है मामला

बता दें  कि शहर के बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10:30 बजे सिख और मुस्लिम समुदायों के बीच पथराव हो गया। एक समुदाय के लोग डीजे बजा कर जश्न मना रहे थे। इसी बात को लेकर दो समुदाय (सिख और मुस्लिम) के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव और कांच की बोतलें फिंक गई। हो गया। पथराव में कुछ लोग घायल हो गए। दो मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई और एक धार्मिक स्थल भी पथराव कर दिया। पुलिस ने देर रात को करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया।

राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि दोनों पक्ष के करीब 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सर्व समाज के धर्मगुरुओं की बैठक में लोगों ने घटनास्थल की सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की थी, जो कि जल्द ही पूरी कर दी जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina