बुध की हाट का मामला पार्ट 3 : ड्रोन से देखेंगे किन लोगों के घर की छतों पर रखे हैं पत्थर और बोतलें, होगी सजा

बुध की हाट मामले में कलेक्टर सहित भरतपुर विधायक व तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने शांति समिति की अध्यक्षता करते हुए सभी लोगों से शहर में शांति व भाईचारा बनाए रखने को कहा। साथ ही पुलिस ड्रोन के जरिए क्षेत्र का सर्वे करेगी ताकि दोषियों का पता लगा सके।

भरतपुर.शहर की बुध की हाट क्षेत्र में सोमवार देर रात को दो पक्ष (रसीद खान और सरदार जोगिंदर सिंह) के बीच हुए झगड़े के बाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भरतपुर विधायक एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सभी धर्मो के धर्मगुरूओं , प्रतिष्ठित व्यक्तियों , जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे शहर में प्रेम व भाईचारा बनाए रखें। दो पक्षों के लोगों के बीच हुए पथराव के बाद अब पुलिस पूरे क्षेत्र का ड्रोन सर्वे पर आएगी। पुलिस ड्रोन सर्वे के माध्यम से यह पता लगाएगी कि क्षेत्र में किस किस के घरों की छतों पर पत्थर और कांच की बोतलें रखी हैं। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए एसपी ने स्पेशल कमेटी गठित की है,जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर प्रशासन को जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

ड्रोन से तलाशेंगे पत्थर,गलियों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Latest Videos

डॉ गर्ग ने कहा कि सभी लोगों के साथ हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है कि ऐसी कंडीशन से निकलने के लिए बुध की हाट क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जायेगी, जिसे बाद में स्थाई किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक घटनाओं पर नजर रखने के लिए नगर विकास न्यास के माध्यम से शहर की गलियों में भी सीसी टीवी कैमरे लगवाए जायेंगे। जिससे की अशांति फैलाने वालों को आसानी से पहचाना जा सके और उचित कार्यवाही की जा सके।
उन्होने आगे बताया कि पुलिस प्रशासन घटना वाले पूरे क्षेत्र का ड्रोन से सर्वे कराएगा। इससे पता चल सकेगा कि किन लोगों ने अपने घरों की छतों पर पत्थर या बोतल इकट्ठी कर रखी हैं। जिस किसी भी घरों की छतों पर पत्थर या बोतलें मिलेंगी उनके खिलाफ सख्त  कार्यवाही की जायेगी। वहीं घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने एक स्पेशल कमेटी गठित कर दी है, जो प्रशासन को जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। 

मीट की दुकानों के लिए भूखंड
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि नगर विकास न्यास (यूआईटी) द्वारा मीट विक्रेताओं के लिये अलग से स्थान चिन्हित कर दुकानों के लिये भूमि उपलब्ध करायेंगे। ताकि इस क्षेत्र में बार बार होने वाले विवादों को रोका जा सके। गौरतलब है की वर्ष 2013 में भी दोनों पक्षों में मीट की दुकान को लेकर ही झगड़ा हुआ था।

सोमवार रात को घटना के बाद करीब 15 लोगों को हिरासत में लिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा ने कहा कि घटना के बाद जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनमें से जांच के बाद निर्दोषों को छोड़ दिया जायेगा। लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। 

इसे भी पढ़े- बुध की हाट की क्षेत्र पार्ट 2:  कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने  लिया फैसला, बनेगी अस्थाई चौकी

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts