
बीकानेर. राजस्थान में रोज दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देना वाला हादसा बुधवार देर रात को हुआ। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हदासे में एक पुलिस एसएचओ एक पुलिस कांस्टेबल समेत तीन की मौत हो गई।
पुलिस महकमे में पसरा मातम
दरअसल, यह भीषण हादसा बीकानेर जिले के पेमासर के पास जयपुर रोड पर गुरुवार सुबह हुआ। जहां सामने से आ रही एक ट्रेलर में पुलिसवालों की कार जा टकराई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना होते ही पुलिस महकमे में मातम पसरा हुआ है। तीनों को कार से निकलवा कर पीबीएम हॉस्पिटल के भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा तीनों को मृत घोषित कर दिया।
दो पुलिस वालों के साथ एक मुखबिर की भी मौत
बता दें कि पुलिस गाड़ी में पूगल थाना प्रभारी महावीर प्रसाद, कांस्टेबल काशीराम और एक अन्य वयक्ति सवार थे। जिसको पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उसकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है।
सुबह-सुबह पुलिस विभाग के लिए आई दुखद खबर
मामले की जांच कर रहे बीकानेर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह ने कहा कि बीकानेर जिले की पुलिस के लिए गुरुवार सुबह बेहद दुखद खबर सामने आई। हमने एक अधिकारी और जवान को इस भयानक हदासे में खोया है। हम ट्रेलर चालक की तलाश कर रहे हैं जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।