जून में होगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, राजस्थान के CM गहलोत ने दिए ये निर्देश

राजस्थान के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जहां उनके बची हुई परीक्षाएं होने वाली हैं। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात ऐलान किया कि 10वी और 12वीं की परीक्षाएं जून में होंगी। जल्द ही उनका टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा।
 

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 10:41 AM IST / Updated: May 30 2020, 08:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जहां उनके बची हुई परीक्षाएं होने वाली हैं। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात ऐलान किया कि 10वी और 12वीं की परीक्षाएं जून में होंगी। जल्द ही उनका टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाएगा।

सीएम ने शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को दिए ये निर्देश 
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। जिसमें बच्चों के एग्जाम का फैसला लिया गया। सीएम ने जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोरोना वायरस को देखते हुए एग्जाम कराने के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

परिक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का रखना होगा ध्यान
जानकारी के मुताबिक, सभी छात्रों को एक मीटर के अंतर से क्लास रूम मे बिठाया जाएगा। छात्रों के मुंह पर मास्क और जेब में सैनिटाइजर की बोतल होना अनिवार्य होगा। साथ ही परीक्षा सेंटर को भी सैनिटाइज किया जाएगा। इन परिक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

19 मार्च को स्थगित हुईं थी परिक्षाएं
बता दें, राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस के चलते 19 मार्च को यह परिक्षाएं स्थगित कर दी थीं। राज्य के शिक्षा मंत्री मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, परीक्षा के शुरू होने से 10 दिन पहले तारीखें जारी कर दी जाएंगी। 

किसी ने किया शॉक्ड तो किसी ने रोंगटे खड़े कर दिया...क्लिक करके देखें ऐसे ही वीडियो...

कांच तोड़ चलती कार में कछुआ ने किया अटैक, देखें चौंकाने वाला वीडियो

अपने बेटे को मुसीबत में नहीं देख पाई ये मां, लगा दी जान ताकि बच पाए कलेजा का टुकड़ा

समुद्र किनारे बहती हुई आई 40 फीट के 'दानव' की लाश, हटाने में छूटे पसीने

जन्म के तुरंत बाद मिट्टी में दफनाया जिंदा नवजात, रोने की आवाज से मिली जिंदगी

कोरोना के कारण कोमा में चली गई थी प्रेग्नेंट महिला लेकिन...

Share this article
click me!