राजस्थान के लड़के ने चलाई 56 करोड़ की कार, 2 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किमी की रफ्तार

राजस्थान के लड़के यानि  फेमस यूट्यूबर अमित शर्मा ने 56 करोड रुपए की बुगाटी कार दुबई में चलाई। जो हवा में बातें करती है। ये कार सिर्फ 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है। उन्होंने कहा-सड़कों पर तो इका एक्सपीरियंस बेहद चौंकाने वाला था।  

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 15, 2022 12:49 PM IST / Updated: Sep 15 2022, 07:06 PM IST


 जयपुर. 56 करोड रुपए की बुगाटी कार राजस्थान के एक लड़के ने चलाई तो उसका एक्सपीरियंस कुछ ऐसा था कि वह शब्दों में बयां नहीं कर सका।  उसका कहना था कि ये कार नहीं आग है, दिमाग हिल गया इस में बैठने से ही । यह कार दुबई में चलाई गई और इसका  वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सिर्फ 2 सप्ताह  में ही 73 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।  दरअसल कार चलाने वाला कोई और नहीं राजस्थान का फेमस यूट्यूब पर अमित शर्मा है । जिसका क्रेजी एक्स वाई जेड के नाम से यूट्यूब चैनल है और इस चैनल को दो करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है । 

सिर्फ 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ती ये कार
दरअसल साइंस पास आउट अमित टीम के साथ पिछले दिनों दुबई गए थे। दुबई में वहां पर दुबई के फेमस यूट्यूब पर कार्रल रोनाफिल्टर से मुलाकात हुई । carl के पास करोडो रुपए की बुगाटी कार है, जिसे भारत में टैक्स समेत खरीदा जाए तो इसकी कीमत करीब ₹56 करोड़ बैठती है।  यह कार सिर्फ 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ती है और इसकी आवाज अन्य महंगी स्पोर्ट्स कारों से अलग है। 

Latest Videos

गाड़ी को हवा में दौड़कर बोला-इस कार के आगे कुछ नहीं टिखता
अमित ने जब यह कार चलाई दुबई की सड़कों पर तो उसका एक्सपीरियंस बेहद चौंकाने वाला था।  उसका कहना था कि इस कार के आगे कुछ नहीं टिखता।  इसकी रफ्तार बेहिसाब है बाहर से कार पूरी तरह से सफेद है जबकि अंदर से इसका इंटीरियर रेड कलर में दिया गया है। Car दुबई के फेमस यूट्यूब पर है । उनके यूट्यूब चैनल पर भी लाखों लोग जुड़े हुए हैं।  वे अधिकतर अपने चैनल पर कारों से जुड़े हुए वीडियो डालते हैं।

यह भी पढ़ें-स्पेशल विमान में सवार होकर नामीबिया से भारत आ रहे 8 चीते, प्लेन पर लगाई खास तस्वीर ने जीता देश का दिल

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?