राजस्थान में बजट बाद विधायकों को मिलेंगे आईफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान, पहले लैपटॉप-आईपैड भी दे चुकी सरकार

ऐसा नहीं है कि राजस्थान सरकार पहली बार अपने विधायकों को महंगा गिफ्ट दे रही है। पिछले बजट में सभी विधायकों को आईपैड दिए गए थे। सरकार का कहना है कि वह अपने विधायकों को हाईटेक करने जा रही है। 

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार थोड़ी देर बाद साल 2022-23 का बजट पेश करने जा रही है। इस बजट में सबसे चर्चा का विषय विधायकों को आईफोन देने की योजना है। सरकार ने तय किया है कि बजट पेश होने के बाद सभी 200 विधायकों को हाइटेक किया जाएगा और राज्य सरकार की ओर से बजट की प्रति के साथ ऐपल आईफोन 13 (Apple iPhone 13) दिया जाएगा। एक iPhone 13 की कीमत 75 हजार से एक लाख रुपए तक है। ये आईफोन सभी 200 विधायकों को दिए जाएंगे। 

ऐसा नहीं है कि राजस्थान सरकार पहली बार अपने विधायकों को महंगा गिफ्ट दे रही है। पिछले बजट में सभी विधायकों को आईपैड दिए गए थे। सरकार का कहना है कि वह अपने विधायकों को हाईटेक करने जा रही है। बता दें कि नियमत: सदन में बजट पेश होने के बाद विधानसभा में प्रत्येक विधायक को ब्रीफकेस में बजट के संबधित दस्तावेज रखकर दिए जाते हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  राजस्थान सरकार का बजट Live: किसे क्या मिलेगा, क्या होगा सस्ता-महंगा, जानिए पल-पल का अपडेट

सरकार ने हाल ही में खरीदे हैं 250 आईफोन
वैसे तो राज्य या देश का बजट जनता की भलाई के लिए लाया जाता है। इसमें विकास योजनाओं और सालभर के काम-काज का रोडमैप होता है। इसके अलावा, सरकार के कामकाज के लेखाजोखा से भी अवगत कराया जाता है। राज्य सरकारें हर साल फरवरी-मार्च में बजट पेश करती हैं। इसके साथ ही राजस्थान की सरकार लगातार दूसरी बार अपने विधायकों के लिए महंगी सौगात देने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य सरकार ने हाल में 250 आईफोन खरीदे हैं, इनमें से ऐसा माना जा रहा है कि 200 आईफोन विधानसभा के सदस्यों को बजट के बाद दिए जाएंगे। इन आईफोन में पहले से ही विधानसभा के नए ऐप को भी अपग्रेड किया गया है।

विधानसभा में लॉन्च हुआ है आईओएस ऐप लॉन्च
विधायकों के लिए सरकार ऐसा पहली बार नहीं कर रही है, इससे पहले भी बजट पेश होने के दिन विधायकों को महंगे गिफ्ट दिए गए हैं। इसके पीछे सरकार की यही मंशा रहती है बजट में की गई घोषणाओं को आसान और हाईटेक तरीके से हर सदस्य तक पहुंचाया जा सके। राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने हाल में विधानसभा में बटन दबाकर विधानसभा का आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) आधारित मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया था, जिसके बाद आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइलधारक भी अब ऐप के जरिए विधानसभा की सभी कार्रवाई की जानकारी ले सकते है।

यह भी पढ़ें- REET के बाद RAS परीक्षा बनी गहलोत सरकार के गले की फांस, बीजेपी के बाद कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा

लैपटॉप और आईपैड भी दिए जा चुके हैं
साल 2021-22 के बजट सत्र के दौरान विधायकों को बजट के बाद संबंधित बजट दस्तावेज के साथ ऐपल के आईपैड ( I-PAD) दिए गए थे। इसके अलावा, बजट में लैपटॉप भी दिए जा चुके हैं। आईओएस ऐप में प्रश्न, प्रस्ताव, विधेयक, कार्यसूची, सत्र समीक्षा, बजट भाषण, राज्यपाल के अभिभाषण और सदन की कार्यवाही का विवरण उपलब्ध रहेगा। विधानसभा के सदस्यों के उपयोग के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमावली और समाचार कटिंग भी उपलब्ध रहेंगी।

गहलोत की छवि उदारवादी नेता के तौर पर
राजस्थान की राजनीति में अशोक गहलोत की छवि एक उदारवादी नेता के तौर पर मानी जाती है। वे पक्ष और विपक्ष के विधायकों को साधने में माहिर भी माने जाते हैं। गहलोत दिल्ली की तर्ज पर विधानसभा के पास ही काॅस्ट्यूशन क्लब भी बना रहे हैं। उन्होंने राजधानी जयपुर के मानसरोवर में सभी विधायकों को सस्ती दरों पर फ्लैट दिए है। माना जा रहा है कि राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की सरकार विधायकों को हाइटेक बनाकर मैदान में उतारने जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts