चित्तौड़गढ़ में खौफनाक वारदात: बुजुर्ग को सब्जी की तरह काट डाला, धड़ पानी में फेंका, खोपड़ी साथ ले गए हत्यारे

कल्याणपुरा गांव में हत्यारों ने एक बुजुर्ग का बेरहमी से कत्ल किया उसके शरीर से खोपड़ी को अलग किया और अपने साथ ले गए। पूरी रात से सिर तलाश कर रही है राजस्थान की चित्तौडगढ़ पुलिस


 

Sanjay Chaturvedi | Published : May 12, 2022 5:28 AM IST / Updated: May 12 2022, 11:37 AM IST

चित्तौड़गढ़.आपसी रंजिश के चलते चित्तौडगढ़ जिले में एक बुजुर्ग की बेरहमी से मर्डर  कर दिया गया है। हत्या करने के बाद बुजुर्ग के सिर को हत्यारे अपने साथ ले गए और शव को पानी में फेंक दिया गया और । पूरी रात से पुलिस सिर को तलाश कर रही है। लेकिन कटे हुए सिर के बारे में पुलिस को सुराग नहीं लगा है। इस वारदात के बाद से गांव में  दहशत का माहौल है।

क्या है मामला
बुजुर्ग का शव अकोला थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित कुएं से बरामद किया गया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बुधवार रात कल्याणपुरा गांव से घटना के बारे में जानकारी सामने आई थी। पुलिस पहुंची तो देखा कि एक बुजुर्ग का शव पानी की सतह पर उल्टा पड़ा था। गौर से देखा तो पता चला कि कि शव के उपर से सिर गायब था। सिर काटकर हत्या कर शव को पानी में फेंका गया था। शव निकाला और उसके पास मिले डॉक्यूमेंट  जांचे गए तो पता चला कि शव 65 वर्षीय ओकारलाल जाट का है। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया तो पता चला कि ओंकारलाल कई घंटों से घर से गायब थे। उसके बाद उनका मृत शरीर मिला। पुलिस ने शव को हॉस्पिटल भिजवा दिया है साथ ही वह परिजनों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि परिवार का या ओंकारलाल का किसी ने कोई विवाद तो नहीं था।

Latest Videos

पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई हैं और उसके बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। मृतक के शरीर पर भी चोट के कुछ निशान मिले हैं। जिससे उन लोगो के बीच झड़प होने का भी अनुमान है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में दबंगों का आतंकः रेलवे फाटक न खोलने पर गेटमेन पर ताबड़तोड फायरिंग, एक जबड़े में फंसी और एक हाथ में लगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath