सार
बदमाशों ने अपना खौफ बढ़ाने के लिए रेलवे फाटक न खोलने पर गेटमेन को मारी गोली, पांच फायर किए दो गोली लगी एक जबड़े में फंसी, हाथ में लगी। घायल को एम्स में किया भर्ती।
जोधपुर.शहर के आस पास के ग्रामीण इलाकों में बदमाश किस कदर खोफ फैलाते हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कल रात को लूणी रोहट रेल खंड पर रेलवे फाटक खुलवाने को लेकर बदमाशों ने गेट मेन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । बाइक पर आए बदमाशों ने कुल 5 फायर किए। इनमे दो गोली गेट मैन मोहनलाल विश्नोई को लगी। एक गोली मोहनलाल के जबड़े में फंस गई जबकि दूसरी हाथ में लगी है। देर रात उसे एमडीएम में भर्ती किया गया। लेकिन बाद में परिजन निजी अस्पताल ले गए और उसके बाद रात करीब 2:00 बजे एम्स में भर्ती करवाया गया। जहां सुबह तक उसके जबड़े से गोली नही निकली। डॉक्टरों की टीम उसके ट्रीटमेंट में जुटी है। फिलहाल घायल मोहनलाल किं कंडीशन स्टेबल बनी हुई है। इस मामले को लेकर रेलवे जीआरपी पुलिस पड़ताल कर रही है।
क्या है मामला
जोधपुर मंडल के जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड के मध्य स्थित लूणी-रोहट रेल्वे स्टेशनो के मध्य किलोमीटर संख्या 664/ 5-6 पर स्थित फाटक संख्या सी-7 पर रेस्को कम्पनी के एक्स सर्विस मेन मोहन लाल विश्नोई बतौर गेटमैन रात दस से सुबह छह बजे की शिफ्ट में ड्यूटी पर तैनात थे । रात करीब साढ़े ग्यारह बजे एक मालगाड़ी निकल जाने के बाद फाटक पर खड़े बाइक सवार ने मोहनलाल से कहा कि तुरंत फाटक खोलो नहीं तो गोली मार दूंगा पहले से ही मेरे ऊपर 40 मामले हैं । मोहनलाल ने कहा कि फाटक खोलने के लिए स्टेशन मास्टर से कोड लेना पड़ेगा उसके बाद फाटक खुलेगा इसको लेकर विवाद हो गया बाइक सवार ने अपने पास रखी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद वहां से भाग गया। घायल अवस्था में मोहनलाल ने स्टेशन मास्टर को खतरे का सिंगनल भेजा। इस दौरान फाटक पार करने के लिए अन्य लोग आ गए। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। कुछ देर में रेल जीआरपी और कर्मचारी पहुंच गए। जो मोहनलाल को पहले रोहट के अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे एमडीएम रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है।