
जयपुर (राजस्थान). कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। क्योंकि कल सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद ही कहा था कि फ्यूचर पॉलिटिक्स में क्या होगा इसके बारे में अभी से कुछ नहीं कह सकता हूं। हां लेकिन सबके पास एक विकल्प होता है मेरे पास भी है। जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कैप्टन को सलाह दी है।
सीएम गहलोत ने कैप्टन को दी यह सलाह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से उम्मीद जताई है कि वे आगे भी कांग्रेस पार्टी के हितों को आगे रखकर काम करते रहेंगे। गहलोत ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सलाह भी दी है कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो।
कैप्टन से गहलोत को है ये उम्मीद
सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।
'हाईकमान के फैसले के बाद गलत रास्ता नहीं चुनना चाहिए'
इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे। परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए। मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।