सीएम गहलोत ने अपने साथी कैप्टन अमरिंदर को दी बड़ी सलाह, बताया उन्हें फ्यूचर में क्या करना चाहिए

 कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चा होने लगी हैं। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन को सलाह दी है।

जयपुर (राजस्थान). कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। क्योंकि कल सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद ही कहा था कि फ्यूचर पॉलिटिक्स में क्या होगा इसके बारे में अभी से कुछ नहीं कह सकता हूं। हां लेकिन सबके पास एक विकल्प होता है मेरे पास भी है। जब मुझे मौका मिलेगा मैं उसका इस्तेमाल करूंगा। इसी बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कैप्टन को सलाह दी है।

सीएम गहलोत ने कैप्टन को दी यह सलाह
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से उम्मीद जताई है कि वे आगे भी कांग्रेस पार्टी के हितों को आगे रखकर काम करते रहेंगे। गहलोत ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को सलाह भी दी है कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो।

Latest Videos

कैप्टन से गहलोत को है ये उम्मीद
सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे जिससे कांग्रेस पार्टी को नुकसान हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें-कौन होगा पंजाब का नया मुख्यमंत्री, सिद्धू से पहले इनका नाम सबसे आगे..जानिए कौन हैं ये नेता

'हाईकमान के फैसले के बाद गलत रास्ता नहीं चुनना चाहिए'
इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे। परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए। मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-पंजाब: क्या बीजेपी के फार्मूले पर काम कर रही है कांग्रेस या फिर इन कारण से हटे कैप्टन अमरिंदर सिंह

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट