कांग्रेस CM की चिंता, 'देश में भुखमरी जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे'

Published : Jan 22, 2020, 07:37 PM ISTUpdated : Jan 22, 2020, 07:38 PM IST
कांग्रेस CM की चिंता, 'देश में भुखमरी जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे'

सार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे देश में भुखमरी जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं लेकिन केंद्र की राजग सरकार वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे देश में भुखमरी जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं लेकिन केंद्र की राजग सरकार वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश में असहमति का मतलब राष्ट्रद्रोह माना जाने लगा है। यहां युवक कांग्रेस के एक कार्यक्रम में गहलोत ने कहा, 'आज देश में जो हो रहा है उसको लेकर लोग बहुत चिंतित हैं। अब असहमति का मतलब देश द्रोही होना माना जाने लगा है। देश में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी है जो आज के असली मुद्दे हैं जिससे देश में भुखमरी हो सकती है।' उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से कानून और व्यवस्था का संकट भी खड़ा हो सकता है।

जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो क्या होगा

उन्होंने कहा, ‘लूट, डकैती, बलात्कार क्यों हो रहे हैं? इसका एक कारण यह भी है। जब युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो क्या होगा ... चुनौतियां दूसरी हैं।’ मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को खुद को एक राजनीतिक दल में बदल लेना चाहिए और भाजपा का खुद में विलय कर लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से 28 जनवरी को जयपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में सभी जिलों से बड़ी संख्या में भाग लेने के अपील की। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता भी उपस्थित थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी