33 दिन बाद सचिन पायलट की हुई घर वापसी, समर्थकों ने आतिशबाजी से किया स्वागत..जमकर मनाया जश्न

आखिरकार कांग्रेस आलाकमान के साथ बातचीत के बाद 33 दिन बाद सचिन पायलट की घर वापसी हो गई है। वह मंगलवार शाम जयपुर लौट आए हैं। पायलट के लौटने पर उनके  समर्थकों ने टोंक में जमकर जश्न मनाया और जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी भी की।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 4:49 PM IST / Updated: Aug 11 2020, 10:27 PM IST

जयपुर. आखिरकार कांग्रेस आलाकमान के साथ हुई बातचीत के बाद 33 दिन बाद सचिन पायलट की घर वापसी हो गई। वह मंगलवार शाम दिल्ली से जयपुर लौट आए हैं। पायलट के लौटने पर उनके समर्थकों ने टोंक में जमकर जश्न मनाया और जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी भी की।

जो शब्द मुझे कहे थे उनसे दुख हुआ
अपने जयपुर आवास पहुंचने के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा-मुझे पिछले दिनों राजद्रोह के मामले में एक नोटिस मिला था। इसी आपत्ति की वजह से मैं दिल्ली चला गया था। फिर लगातार ऐसी बातें हुईं जो नहीं होनी चाहिए थीं और हम पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए। हमारे बारे में कई तरह की अफवाहें भी फैलाईं गईं। इन बातों को सुनकर मुझको दुख भी हुआ, इसके बावजूद मैं घूंट पीकर रह गया, लेकिन किसी से कुछ नहीं कहा। 

पुरानी बातों को भूल जाना चाहिए
पायलट ने कहा-खैर जो हुआ वह हुआ उसको भूल जाना चाहिए। क्योंकि राजनीति में व्यक्तिगत कुछ नहीं होता है, सब सार्वजनिक होता है। इसलिए में आशा करता हूं अब सब राज्य और जनता के हित में होना चहिए।

सीएम ने कहा-सभी का दिल जीतूंगा
वहीं दूसरी तरफ मीडिया ने सीएम अशोक गहलोत से भी बात की। उन्होंने कहा-प्रदेश का मुखिया होने के नाते में कोशिश करूंगा की में अपने सभी विधायकों का दिल जीत सकूं, जो मुझसे किसी बात से नाराज हैं। साथ उनकी वह सारी बातों को पूरा करूंगा जो उसने मैंने वादा किया था।

राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बनी बात
इससे पहले सचिन पायलट ने सोमवार को कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट ने कहा, जिन लोगों ने पार्टी के लिए मेहनत की है, उनकी भागीदारी सरकार में हो। उन्होंने कहा, उनकी लड़ाई पद के लिए नहीं, आत्मसम्मान के लिए थी। पार्टी अगर पद दे सकती है तो ले भी सकती है। पायलट ने कहा, जो वादे सत्ता में करके आए थे, वो पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात के दौरान मैंने अपनी बात बेबाकी से रखी। मुझे खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने विस्तार से चर्चा की। साथी विधायकों की बातों को हमने सामने रखा। 

इन वजहों से सुलह के लिए तैयार हुए पायलट
माना जा रहा है कि पायलट गुट की कांग्रेस में घर वापसी हो सकती है। इसके पीछे कुछ वजह सामने आ रही हैं। सरकार गिराने के मामले में जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने फाइनल रिपोर्ट पेश कर दी है। इसमें विधायकों के ऊपर से राष्ट्रद्रोह का मामला हटा है। ऐसे में विधायकों को राहत मिली है। वहीं, रविवार को विधायक दल की बैठक में भी अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि बागियों पर आलाकमान का जो फैसला होगा, उन्हें मंजूर होगा।
 

Share this article
click me!