माफी मांगते हुए गिड़गिड़ाता रहा ड्राइवर लेकिन डंड़े बरसाता रहा कांग्रेसी नेता, राजस्थान का वीडियो वायरल

गरीब और मजलूमों की बात करने वाले नेता एक मामूली गलती के लिए सरेआम ड्राइवर की डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। गिड़गिड़ाता ड्राइवर माफी मांगता जा रहा लेकिन नेताजी हैं कि गुस्सा कम होता ही नहीं।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 12, 2022 4:34 PM IST / Updated: Apr 13 2022, 10:38 AM IST

जयपुर। सत्ता का मद जब सिर चढ़कर बोलता है तो कई बार वह लोकनिंदा का विषय भी बन जाता है। श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर में सत्ता के मद में चूर एक नेताजी का मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। बीच सड़क पर नेताजी एक ड्राइवर को लाठी से पीटते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस का नेता बताए जा रहे शख्स की दरिंदगी देख कोई भी कांप जाए। बीच सड़क पर एक कमजोर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और नेताजी को लोग कोसते नजर आ रहे।

मामूली बात को लेकर आया गुस्सा

Latest Videos

मामला रायसिंहनगर गांव के रेलवे फाटक के करीब का है। किसी मामूली बात को लेकर सफेदपोश को गुस्सा आ गया और उसने ड्राइवर की डंडे से पिटाई करनी शुरू कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, फाटक बंद होने की वजह से वाहनों की कतार लग गई। इसी दौरान फाटक पर खड़ी कांग्रेस नेता की कार में पीछे से आई कार हल्की सी टकरा गई। इसके बाद कार सवार कांग्रेस नेता का पारा आसमान पर चढ़ गया।

"

फिर क्या था..नेताजी ने उठाई लाठी और...

गुस्साए कांग्रेसी नेता अशोक रॉयल ने सरे बाजार दबंगई दिखाते हुए कार चालक की डंडों से पिटाई करनी शुरू कर दी। हालांकि, कार ड्राइवर कांग्रेस नेता अशोक रॉयल से माफी मांगता रहा। मगर, नेताजी अपनी दबंगई दिखाने में जुटे हुए थे। देखते ही देखते आसपास पूरा मजमा लग गया। काफी संख्या में लोग आ गए लेकिन नेताजी का रौब देखकर कोई उनको रोकने की जुर्रत नहीं कर रहा था। हालांकि, ड्राइवर की हालत देख मौके पर मौजूद कुछ लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे। मगर, नेताजी लगातार मारपीट करते रहे। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पूरे प्रकरण को लेकर रायसिंहनगर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है और पुलिस ने जांच करना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: 

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए या नहीं? वैक्सीन को लेकर मन में उठ रहे हर सवाल का यहां जानिए जवाब

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt