कोरोना के कहर में राजस्थान से आई दुखद खबर, कांग्रेस के दिग्गज विधायक हार गए जिंदगी की जंग...

Published : Oct 06, 2020, 10:28 AM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 10:36 AM IST
कोरोना के कहर में राजस्थान से आई दुखद खबर, कांग्रेस के दिग्गज विधायक हार गए जिंदगी की जंग...

सार

कैलाश त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, वह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उनको राजनीति अपने पिता के जरिए विरासत में मिली थी। उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है।

जयपुर. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां महामारी की चपेट में आने के बाद कांग्रेस के  विधायक कैलाश त्रिवेदी की मौत हो गई। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित  समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

5 दिन पहले ही एयर टैक्सी से गुरुग्राम किया था शिफ्ट 
दरअसल, भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश त्रिवेदी एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनकी  हालत गिरती ही चली जा रही थी। भीलबड़ा से जयपुर भर्ती किया गया। इसके बाद उनको पांच दिन पहले एयर एम्बुलेंस से उन्हें गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया था।

प्रधान शुरू किया राजनीतिक सफर
बता दें कि कैलाश त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, वह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उनको राजनीति अपने पिता के जरिए विरासत में मिली थी। उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है। वह खुद वहले एक प्रधान थे, इसके बाद पहली बार 2003 मे विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट