कोरोना के कहर में राजस्थान से आई दुखद खबर, कांग्रेस के दिग्गज विधायक हार गए जिंदगी की जंग...

कैलाश त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, वह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उनको राजनीति अपने पिता के जरिए विरासत में मिली थी। उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 4:58 AM IST / Updated: Oct 06 2020, 10:36 AM IST

जयपुर. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां महामारी की चपेट में आने के बाद कांग्रेस के  विधायक कैलाश त्रिवेदी की मौत हो गई। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट सहित  समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।

5 दिन पहले ही एयर टैक्सी से गुरुग्राम किया था शिफ्ट 
दरअसल, भीलवाड़ा के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश त्रिवेदी एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे। उनकी  हालत गिरती ही चली जा रही थी। भीलबड़ा से जयपुर भर्ती किया गया। इसके बाद उनको पांच दिन पहले एयर एम्बुलेंस से उन्हें गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया था।

Latest Videos

प्रधान शुरू किया राजनीतिक सफर
बता दें कि कैलाश त्रिवेदी राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता थे, वह सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए। उनको राजनीति अपने पिता के जरिए विरासत में मिली थी। उनका पूरा परिवार पंचायत राज में प्रधान पद पर रह चुका है। वह खुद वहले एक प्रधान थे, इसके बाद पहली बार 2003 मे विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव