जयपुर को दहलाने की साजिश : सीरियल ब्लास्ट की थी प्लानिंग, पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा, आतंकी कनेक्शन का शक

बदमाशों के पास जो कार मिली है, उसका नंबर एमपी का है। ये तीनों रतलाम के रहने वाले हैं। पूछताछ में जो अब तक सामने आया है, उसके मुताबिक राजधानी जयपुर में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट का प्लान था। 

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) को दहलाने की बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। बदमाश अपनी योजना में सफल होते कि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों ने सीरियल बम ब्लास्ट की पूरी प्लानिंग बना ली थी। लेकिन निंबाहेड़ा में सभी पकड़े गए। पुलिस को इनकी कार से बम बनाने का सामान, टाइमर और करीब 10 किलो RDX मिला है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। कई खुलासे होने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें-धमाकों से दहला बिहार का मोतिहारी, बम बनाते वक्त हुआ जबरदस्त ब्लास्ट और मच गई चीख-पुकार

ऐसे नाकाम हुई साजिश

बुधवार को जयपुर और चित्तौड़गढ़ पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा। ये तीनों मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) के रहने वाले हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में जो सामने आया उसके मुताबिक तीनों जयपुर में तीन जगह बम ब्लास्ट करने का प्लान बना रहे थे। निंबाहेड़ा में बम बनाकर ये दूसरी गैंग को देने वाले थे कि इसी बीच तीनों पकड़े गए। इनकी गिरफ्तारी के बाद जयपुर और उदयपुर की एटीएस टीम निंबाहेड़ा पहुंच गई। पुलिस और एटीएस को तीनों को आतंकी कनेक्शन का भी शक है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-बिहार के भागलपुर में भयानक बम ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे, विस्फोट से दहला इलाका..कई घर जमींदोज

अभी पहचान का खुलासा नहीं

इन तीनों के पास से एमपी के नंबर की कार मिली है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है। अभी इनके नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें इसकी जांच कर रही है। पूछताछ में अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन का नाम भी सामने नहीं आया है। वहीं, आईपीएस अशोक राठौड़ ने कहा कि इस बारे में ज्यादा खुलासा गुरुवार को एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस करेगी। ये विस्फोटक कहां ले जा रहे थे और किस संगठन से जुड़े हैं, इसकी जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें-अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: 13 साल बाद 38 दोषियों को फांसी, 11 को उम्रकैद, जानें केस की पूरी कहानी

इसे भी पढ़ें-अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस : 13 साल चली सुनवाई, 1100 गवाहों के बयान दर्ज, 77 आरोपियों में से 49 दोषी ठहराए गए


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News