लॉकडाउन की अच्छी तस्वीर: ACP से नहीं देखा गया नंगे पैर चल रहे मजदूरों का दर्द, अपने हाथ से पहनाई चप्पल

जयपुर, लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। जहां गांव पहुंचने का सपना संजोए लाखों मजदूर हाइवे पर दिन-रात भूखे-प्यासे पैदल नंगे पैर चल रहे हैं। पैदल चलते-चलते पांव में छाले पड़ गए, फिर भी रुकने का नाम नहीं। लेकिन, राजस्थान से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां मजदूरों को एसीपी ने अपने हाथ से चप्पल पहनाई।

जयपुर, लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। जहां गांव पहुंचने का सपना संजोए लाखों मजदूर हाइवे पर दिन-रात भूखे-प्यासे पैदल नंगे पैर चल रहे हैं। पैदल चलते-चलते पांव में छाले पड़ गए, फिर भी रुकने का नाम नहीं। लेकिन, राजस्थान से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां मजदूरों को एसीपी ने अपने हाथ से चप्पल पहनाई।

एसपी अपने हाथ से मजदूरों को पहना रहे चप्पल
दरअसल, सुखद तस्वीर राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की है। जहां पर मजदूरों की मदद करने के लिए शहर के पुलिस अफसर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सामने आए। जब उन्होंने मायूस और बेबस श्रमिकों को नंगे पैर देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उनके पैरों में अपने हाथ से चप्पल पहनाई।

Latest Videos

खाने के पैकेट के साथ दे रहे मास्क और सैनिटाइजर 
इतना ही नहीं एसीपी पुष्पेंद्र सिंह जगह-जगह कैंप लगाकर मजदूरों को रोक रहे हैं। साथ ही वह उनको जरुरत का सामान जैसे खाने का पैकेट, राशन-पानी की बोतल और दबाई मुहैया करा रहे हैं। एसपी श्रमिकों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार