लॉकडाउन की अच्छी तस्वीर: ACP से नहीं देखा गया नंगे पैर चल रहे मजदूरों का दर्द, अपने हाथ से पहनाई चप्पल

जयपुर, लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। जहां गांव पहुंचने का सपना संजोए लाखों मजदूर हाइवे पर दिन-रात भूखे-प्यासे पैदल नंगे पैर चल रहे हैं। पैदल चलते-चलते पांव में छाले पड़ गए, फिर भी रुकने का नाम नहीं। लेकिन, राजस्थान से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां मजदूरों को एसीपी ने अपने हाथ से चप्पल पहनाई।

जयपुर, लॉकडाउन के चलते देशभर में प्रवासी श्रमिकों का पलायन जारी है। जहां गांव पहुंचने का सपना संजोए लाखों मजदूर हाइवे पर दिन-रात भूखे-प्यासे पैदल नंगे पैर चल रहे हैं। पैदल चलते-चलते पांव में छाले पड़ गए, फिर भी रुकने का नाम नहीं। लेकिन, राजस्थान से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है, जहां मजदूरों को एसीपी ने अपने हाथ से चप्पल पहनाई।

एसपी अपने हाथ से मजदूरों को पहना रहे चप्पल
दरअसल, सुखद तस्वीर राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर की है। जहां पर मजदूरों की मदद करने के लिए शहर के पुलिस अफसर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सामने आए। जब उन्होंने मायूस और बेबस श्रमिकों को नंगे पैर देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उनके पैरों में अपने हाथ से चप्पल पहनाई।

Latest Videos

खाने के पैकेट के साथ दे रहे मास्क और सैनिटाइजर 
इतना ही नहीं एसीपी पुष्पेंद्र सिंह जगह-जगह कैंप लगाकर मजदूरों को रोक रहे हैं। साथ ही वह उनको जरुरत का सामान जैसे खाने का पैकेट, राशन-पानी की बोतल और दबाई मुहैया करा रहे हैं। एसपी श्रमिकों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी बांट रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल