महिला SDM ने खुद का करियर कर लिया बर्बाद, जो करते थे सैल्यूट अब वही बोल रहे मैडम आप ये क्या कर बैठीं

एसडीएम पिंकी मीणा और एसडीएम पुष्कर मित्तल से बंद कमरे में एसीबी के बड़े अधिकारी  पूछताछ कर रहे हैं। दोनों के ऑफिस और घर पर एक साथ कार्रवाई जारी है। वहीं दोनों के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 10:43 AM IST / Updated: Jan 13 2021, 04:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान में रिश्वतखोर अफसरों से के काले चेहरे आए दिन बेनकाब हो रहे हैं। इसी बीच बुधवार को एसीबी की (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) बड़ी कार्रवाई में बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5-5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

बंद कमरे में अफसरों से हो रहे सवाल-जवाब
इस वक्त एसडीएम पिंकी मीणा और एसडीएम पुष्कर मित्तल से बंद कमरे में एसीबी के बड़े अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। दोनों के ऑफिस और घर पर एक साथ कार्रवाई जारी है। वहीं दोनों के पास मौजूद दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

स्पेशल टीम बनाकर अफसरों को किया बेनाकाब
बता दें कि  एसीबी  को इन दोनों अफसरों के खिलाफ घूस लेने की शिकायत मिली थी। जिसके एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन एक स्पेशल टीम बनाई गई और मौके पर इनको रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। एएसपी नरोत्तम वर्मा और सीआई नीरज भारद्वाज द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

 5 लाख रुपए में बेकार किया अपना भविष्य
एसडीएम पिंकी मीणा और एसडीएम पुष्कर मित्तल ने सड़क निर्माण से संबंधित किसी काम में ठेकेदारों से घूस की डिमांड की थी। दोनों ने करीब 5-5 लाख रुपए रिश्वत में मागे थे। जिसकी शिकायत एसीबी तक पहुंच गई और अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
 

Share this article
click me!