बेटी को प्यार करने की मिली सजा, मायकेवालों ने बाल पकड़कर घर से खींचा और फिर लातें मारते हुए गांव में घुमाया

Published : Aug 07, 2020, 09:41 AM ISTUpdated : Aug 07, 2020, 09:43 AM IST
बेटी को प्यार करने की मिली सजा, मायकेवालों ने बाल पकड़कर घर से खींचा और फिर लातें मारते हुए गांव में घुमाया

सार

लवमैरिज के बाद अपनी बेटी को सरेआम बेइज्जत करने का यह शर्मनाक मामला राजस्थान के बांसवाड़ा में सामने आया है। युवती को उसी के मायकेवालों ने प्रेमी के घर से बाहर खींचा और पूरे गांव में मारते हुए उसका जुलूस निकाला। इस दौरान युवती के कपड़े फट गए..वो रोते-चिल्लाते रही, लेकिन भीड़ में से कोई भी उसे बचाने नहीं आया। युवती ने 20 जुलाई को प्रेमी से शादी कर ली थी। इसके बाद से वो प्रेमी के साथ रह रही थी।

बांसवाड़ा, राजस्थान. जिले के गढ़ी इलाके में एक नवविवाहिता को सरेआम बेइज्जत करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। लवमैरिज के बाद युवती को उसी के मायकेवालों ने प्रेमी के घर से बाहर खींचा और पूरे गांव में मारते हुए उसका जुलूस निकाला। इस दौरान युवती के कपड़े फट गए..वो रोते-चिल्लाते रही, लेकिन भीड़ में से कोई भी उसे बचाने नहीं आया। युवती ने 20 जुलाई को प्रेमी से शादी कर ली थी। इसके बाद से वो प्रेमी के साथ रह रही थी। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें आरोपी महिला को घर से खींचकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे उसे पीटते हुए अपने साथ ले गए। देर रात महिला को सुनसान जगह पर फेंककर चले गए। महिला अपने प्रेमी के घर पहुंची। इसके बाद मामला पुलिस तक आया।


युवती की छाती पर मारते रहे लातें...
वायरल वीडियो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंचा। इसके बाद मामला एसपी के संज्ञान में लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला को लोग लटकाकर अपने साथ ले गए। रास्ते में उसकी छाती पर लातें मारीं। घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे कोटड़ा गांव में हुई। यहां की रहने वाली पीड़िता ने 20 जुलाई को अपने प्रेमी से लवमैरिज कर ली थी। वो इसी गांव में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। 5 अगस्त को ससुरालवाले शादी का कुछ कार्यक्रम कर रहे थे, तभी लड़की के मायके वाले वहां आ धमके। मारने-पीटने के बाद रात करीब 1 बजे युवती को वे सुनसान जगह पर फेंक गए थे। पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उनका समाज इस शादी से नाराज था। वो इसके लिए दंड भरने को तैयार थी, लेकिन लोगों उसे सबके सामने पीटा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट