
धौलपुर (राजस्थान), सोशल मीडिया के युग में सेल्फी का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि हर कोई अपनी फोटो निकालकर इसे अपलोड कर देता है। जबकि कई यह क्रेज जानलेवा साबित हो जाता है। लेकिन फिर भी लोग संभलते नहीं है। राजस्थान के धौलपुर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसे जानकर हर किसी को सीख लेने की जरुरत है। जहां एक कॉलेज स्टूडेंट को सेल्फी खींचना जिंदगी पर इस कदर भारी पड़ गया की उसकी मौत हो गई।
मोबाइल क्लिक होने की बजाए ट्रिगर दब गया
दरअसल, यह मामला धौलपुर जिले के उमरेह गांव का है, जहां 19 साल का सचिन मीणा रविवार सुबह घर के नजदीक खेत में अवैध देसी बंदूक के साथ सेल्फी ले रहा था। लेकिन गलती से मोबाइल क्लिक होने की बजाए हाथ में पकड़ी गन का ट्रिगर दब गया। जिसके बाद सिर पर गोली लगी और उसकी खोपड़ी के चिथड़े उड़ गए। पूरा शव खून से लथपथ खेत में पड़ा रहा।
चुपचाप अंतिम संस्कार भी करने जा रहे थे परजिन
जैसे ही परिजनों को इस बारे में पता चला तो वह अस्पातल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परजिन आनन-फानन में डेड बॉडी को बिना कानूनी कार्रवाई करवाए घर ले गए। इतना ही नहीं चुपचाप अंतिम संस्कार भी करने लगे। लेकिन इस दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और मौके पर पहुंच शव अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने युवक का शव परिजनों से अपने कब्जे में लिया
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी योगेंद्र राजावत ने बताया कि मामला पता चलने पर परिजनों ने सेल्फी खींचने के चक्कर में युवक की मौत होने की जानकारी दी है। फिलहाल जांच की जा रही है कि युवक के पास वह अवैध हथियार कहां से आया। इस पर भी जांच होगी। इसके बाद ही परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।