राजस्थान में अशोक गेहलोत सरकार ने निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए इसकी पूरी डिटेल

 प्रदेश के बेरोजगारों को राजस्थान सरकार ने शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर खुशी से भर दिया है। गुरुवार को प्रदेश के बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने युवाओं के साथ मिलकर  शिक्षामंत्री डॉ. बीडी कल्ला के आवास पर पहुंच कर उन्हें 101 फीट का साफा और 11 किलो की माला पहनाकर उनका सम्मान किया। 

rohan salodkar | Published : Apr 21, 2022 4:36 PM IST

जयपुर. भले ही राजस्थान बेरोजगारी की लिस्ट में देश में तीसरे स्थान पर आता हो फिर भी वहां के युवाओं के राहत की खबर है कि सरकार ने 6000 पदों पर पीटीआई भर्ती की घोषणा की।आने वाले समय में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक और शारीरिक प्रशिक्षण इंस्ट्रक्टर ग्रेड थर्ड के पदों पर आगामी समय पर भर्ती होने जा रही है। वित्त विभाग को जहां 5546 पदों पर भर्ती की अनुमति मिल चुकी है।वहीं शिक्षा विभाग की ओर से 461 पदों पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों की भर्ती का अनुरोध राजस्थान लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। जिसपर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने खुशी जताई है।

शिक्षा मंत्री का फूल माला से सम्मान
वैकेंसी की घोषणा होते ही राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बेरोजगार लम्बे समय से पीटीआई के 5 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बेरोजगारों को 6 हजार पदों पर भर्ती की सौगात दी है, जिसके चलते प्रदेश के बेरोजगारों में काफी खुशी है और इसी के चलते आज बेरोजगार शिक्षा मंत्री का स्वागत करने पहुंचे । उनके नेतृत्व में गुरुवार को बड़ी संख्या में बेरोजगार शिक्षा मंत्री के आवास पहुंचे और माला, साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा बेरोजगारों की हितैषी सरकार रही है। पीटीआई के पदों पर भर्ती की मांग लम्बे समय से की जा रही थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेरोजगारों को बड़ी सौगात देने का फैसला लिया। अब जल्द ही अधिकारियों के साथ मीटिंग करके भर्ती की विज्ञप्ति जारी करवाने के साथ ही सिलेबस जारी करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

Latest Videos

 अन्य भर्तियों को भी जारी करने की मांग
 वहीं इस दौरान महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने युवाओं के साथ मिलकर नई स्कूल व्याख्याता भर्ती की विज्ञप्ति जारी करवाने के साथ वरिष्ठ अध्यापक भर्ती और शिक्षक भर्ती परीक्षा तिथि जारी करवाने की मांग भी रखी। साथ ही जारी टीचर नोटिफिकेशन का सिलेबस जल्द से जल्द जारी करवाने के साथ संस्कृत विभाग में भर्तियां निकालने और अंग्रेजी स्कूलों में 10000 पदों पर अंग्रेजी विषय की भर्ती निकालने की मांग की । 

काफी समय से की जा रही थी मांग
गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग पिछले करीब दो सालों से की जा रही थी। सरकार की ओर से बजट 2021-22 में जहां स्कूलों में 420 पदों पर शारीरिक शिक्षक भर्ती की घोषणा की गई थी तो इस साल इस साल थर्ड ग्रेड में शारीरिक शिक्षकों के 5126 पदों पर वित्त विभाग की स्वीकृति मिल गई है,जिसके बाद अब जल्द ही 5 हजार 546 पदों पर ग्रेड थर्ड में वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों के 461 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजने के निर्देश भी शिक्षा विभाग की ओर से दे दिए गए हैं।  जिसके चलते  पहली बार शारीरिक शिक्षकों 6 हजार 7 पदों पर भर्ती का रास्ता खुल गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule