मंत्री ने बेटे की शादी में पेश की ऐसी मिसाल की हर कोई कर रहा तारीफ, पहुंचे CM से लेकर कई मंत्री तक

Published : Nov 30, 2019, 05:51 PM ISTUpdated : Nov 30, 2019, 06:13 PM IST
मंत्री ने बेटे की शादी में पेश की ऐसी मिसाल की हर कोई कर रहा तारीफ, पहुंचे CM से लेकर कई मंत्री तक

सार

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने अपने बेटे अभिलाष की शादी में एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ औरप चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल मंत्री जी ने बिना दहेज के एक नारियल और एक रुपए शगुन के तौर पर लेकर यह शादी की है।   

सीकर. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने अपने बेटे अभिलाष की शादी में एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ और चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल मंत्री जी ने बिना दहेज के एक नारियल और एक रुपए शगुन के तौर पर लेकर यह शादी की है। 

हर जगह हो रही शादी की तारीफ
श्रीगंगानगर केकेएलएम रिसोर्ट में मंत्री जी के बेटे अभिलाष ने शनिवार के दिन रणजीत सहारण की बेटी मोनिका के साथ परिणय सूत्र में बंधे। प्रदेश के कई सामाजिक संगठन और सोशल मीडिया पर मंत्री जी के इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

मंत्री ने कहा- शादी दहेज लेना कलंक
समाज को एक संदेश देते हुए इस मौके पर मंत्री डोटासरा ने बताया कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक कलंक है। इसलिए दहेज को समाज से खत्म करने के लिए इस तरह की सादगी की राह चुनी। हम लोगों को दहेज जैसी सामजिक बुराई जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए

शादी में पहंचे सीएम से लेकर डिप्टी CM तक
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बेटे की शादी के समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से लेकर प्रदेश  सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। इसके साथ ही समारोह में भाजपा के नेता समेत प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।  


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची