मंत्री ने बेटे की शादी में पेश की ऐसी मिसाल की हर कोई कर रहा तारीफ, पहुंचे CM से लेकर कई मंत्री तक

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने अपने बेटे अभिलाष की शादी में एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ औरप चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल मंत्री जी ने बिना दहेज के एक नारियल और एक रुपए शगुन के तौर पर लेकर यह शादी की है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2019 12:21 PM IST / Updated: Nov 30 2019, 06:13 PM IST

सीकर. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने अपने बेटे अभिलाष की शादी में एक ऐसी मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ और चर्चा हर जगह हो रही है। दरअसल मंत्री जी ने बिना दहेज के एक नारियल और एक रुपए शगुन के तौर पर लेकर यह शादी की है। 

हर जगह हो रही शादी की तारीफ
श्रीगंगानगर केकेएलएम रिसोर्ट में मंत्री जी के बेटे अभिलाष ने शनिवार के दिन रणजीत सहारण की बेटी मोनिका के साथ परिणय सूत्र में बंधे। प्रदेश के कई सामाजिक संगठन और सोशल मीडिया पर मंत्री जी के इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

Latest Videos

मंत्री ने कहा- शादी दहेज लेना कलंक
समाज को एक संदेश देते हुए इस मौके पर मंत्री डोटासरा ने बताया कि दहेज प्रथा समाज के लिए एक कलंक है। इसलिए दहेज को समाज से खत्म करने के लिए इस तरह की सादगी की राह चुनी। हम लोगों को दहेज जैसी सामजिक बुराई जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए

शादी में पहंचे सीएम से लेकर डिप्टी CM तक
शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बेटे की शादी के समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से लेकर प्रदेश  सरकार के कई मंत्री शामिल हुए। इसके साथ ही समारोह में भाजपा के नेता समेत प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi