राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां एक तीन साल का मासूम बेटा जब घर में रखी पानी की टंकी में डूबने लगा तो मां ने उसे बचाने के लिए देखते ही छलांग लगा दी। लेकिन इस घटना में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई।
बाड़मेर (राजस्थान). मां एक ऐसा शब्द है जिसमें पूरी दुनिया की ममता समाई हुई है। वक्त आने पर मां संतान के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान कर देती है। राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही दुखद मामला सामने आया है। जहां एक तीन साल का मासूम बेटा जब घर में रखी पानी की टंकी में डूबने लगा तो मां ने उसे बचाने के लिए देखते ही छलांग लगा दी। लेकिन इस घटना में मां और बेटे दोनों की मौत हो गई।
लाडले के लिए मां ने लगा दी छलांग
दरअसल, यह मार्मिक घटना बाड़मेर जिले के चोहटन थाना क्षेत्र के कर्नाडा गांव की है। जहां रविवार के दिन 3 साल का बच्चा कृष्ण कुमार खेलते-खेलते पानी टंकी में जा गिरा। जैसे मां चतुर प्रताप ने जब बच्चे को इस हालत में देखा तो उसके होश उड़ गए। उसने भी बिना देर किए टंकी में अपने लाडले के लिए छलांग लगा दी। टंकी में पानी ज्यादा था, इसलिए दोनों की मौत हो गई।
परिजन का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घटना का जायजा लिया। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछाताछ जारी है। साथ ही पुलिस ने शवों को टंकी से बाहर निकाला और जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। पुलिस आसपास के लोग और परिजनों से पूछताछ कर रही है। वहीं हादसे की वजह से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
जयपुर में मां-बेटे की एक साथ मौत
बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां 60 फीट गहरे कुएं में गिरी मां को बचाने के लिए बेटा भी कूद गया। पानी में डूबने से मां-बेटे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं से पानी निकालते समय महिला का पैर फिसल गया था और वह कुएं में गिर गई थी।