ऐसी तस्करी पहली बार: प्राइवेट पार्ट में आधा किलो सोना छुपाकर लाया युवक, जब परेशानी हुई तो खुद निकालकर दे दिया

राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुबई से आए एक यात्री करीब आधा किलो ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। ज्यादा देर एक साथ बैठे रहने के कारण उसे प्राइवेट पार्ट में कुछ परेशानी हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद गोल्ड निकालकर दे दिया।

जयपुर (राजस्थान). आपने अभी तक सोने की तस्करी के कई मामले देखे और सुने होंगे। जहां लोग प्लेन में बैठकर विदेश से ऐसी-ऐसी जगह सोना रख लाते हैं की जांच एजेंसियां भी पता नहीं लगा पाती हैं। लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दुबई से आए एक यात्री करीब आधा किलो ग्राम सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था। 

 परेशानी हुई तो खुद से कैप्सूल निकालकर दिए
दरअसल, सोमवार को दिल्ली का रहने वाला एक युवक दुबई से आई स्पाइस जेट की फ्लाइट में जयपुर एयरपोर्ट पर आया हुआ था। जांच एजेंसी को पता चला कि फ्लाइट में एक युवक सोने की तस्करी करके आया हुआ है। सूचना मिलते ही कस्टम विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल की टीम एयरपोर्ट पहुंची और युवक को पकड़ लिया। हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी उसने कुछ नहीं कबूला। इसके बाद उसे करीब एक घंटे तक वहीं पर बैठाए रखा। ज्यादा देर एक साथ बैठे रहने के कारण उसे प्राइवेट पार्ट में कुछ परेशानी हुई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद गोल्ड निकालकर दे दिया।

Latest Videos

गोल्ड के दो कैप्सूल बनाए और  प्राइवेट पार्ट में छिपा दिया
युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे दुबई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करों ने 20 हजार रुपए कैश और एयर टिकट का लालच दिया था। जिसके बदले करीब आधा किलो सोने को जयपुर पहुंचाने के लिए कहा था। इसके लिए तस्करों ने गोल्ड के दो कैप्सूल बनाए और युवक के प्राइवेट पार्ट में (रेक्टम) में छिपा दिया। बता दें कि यह युवक दुबई में टैक्सी चलाता है।

 25 लाख सोना दुबई से जयपुर लाया 
बता दें कि युवक से बरामद किए गए गोल्ड पेस्ट फॉर्म में था। कस्टम विभाग ने जब इसको प्रोसेस करने के बाद वजन निकाला तो वह करीब 512.700 ग्राम निकला। जिसकी बाराज में कीमत 25 लाख 37,865 रुपए के आसपास आंकी गई।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल