मंत्रीजी कर रहीं थी अधिकारियों संग मीटिंग, यातायात पुलिस ने काट दिया चालान... और फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

Published : May 13, 2022, 10:11 PM ISTUpdated : May 13, 2022, 10:22 PM IST
मंत्रीजी कर रहीं थी अधिकारियों संग मीटिंग, यातायात पुलिस ने काट दिया चालान... और फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

सार

राजस्थान के सीकर में मीटिंग करने पहुंची राज्य सरकार की मंत्री को अंदाजा ही नहीं होगा कि उनकी ही पुलिस उनकी गाड़ी का चालान काट देगी। यातायात पुलिस के इस कारनामे की हर ओर चर्चा है। 

सीकर। राज्य की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत (Minister Shakuntala Rawat) की कार का पुलिस ने शुक्रवार को चालान काट दिया। मंत्री के ड्राइवर ने बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर रखी थी, इस पर पुलिसवालों ने चालान काट दिया। हालांकि, चालान जनरेट होने के बाद पुलिसवालों को पता लगा कि गाड़ी राज्य की मंत्री का है तो उनके हाथ पांव फूल गए। ऑनलाइन चालान जनरेट होने की वजह से अब जुर्माना की रकम भरनी पड़ेगी। हालांकि, मंत्री की गाड़ी का चालान होने के बाद जिले के आला अधिकारी मामले को मैनेज करने में जुटे हुए थे। यह साफ नहीं हो सका है कि मंत्री की गाड़ी के चालान की रकम किसने चुकाई है। 

कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए जिले में आई हैं प्रभारी मंत्री

राज्य की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, देवस्थान व सीकर की प्रभारी मंत्री भी हैं। शुक्रवार को वह जिलास्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंची थीं। मंत्री शकुंतला रावत अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रही थीं कि उनका ड्राइवर गाड़ी लेकर पेट्रोल भरवाने के लिए वहां से निकला। कल्याण सर्किल के पास पेट्रोल भरवाने के बाद वह सड़क पर ही गाड़ी खड़ी करके एक मेडिकल स्टोर पर दवाइयां लेने चला गया। 

लौटा तो चालान कट चुका था...

दवा लेकर जब मंत्री का ड्राइवर गाड़ी के पास पहुंचा तो वहां यातायात पुलिस के लोग थे। उन लोगों ने गाड़ी का चालान कर दिया था। गाड़ी के पास पहुंचकर ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी किसकी है बताया, यातायात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। 

जानकारी होने पर अधिकारी पहुंचे

मंत्री की गाड़ी यातायात पुलिस द्वारा चालान किए जाने की सूचना मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लेकिन ऑनलाइन चालान जनरेट हो चुका था। इसी बीच ड्राइवर ने मंत्री को भी इसकी सूचना दे दी। इसके बाद किसी तरह अधिकारियों ने इस गलती को मैनेज किया। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची