राजस्थान सरकार ने बिना काम के घर से बाहर निकलने के लिए एक फरमान जारी किया है। जिसने भी लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो उसे अब भविष्य में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। यहां तक कि उसका पासपोर्ट भी नहीं बन सकेगा।
जयपुर. कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर कोशिश कर रही है। पीएम मोदी ने भी 3 मई तक लॉकडाउन भी बढ़ा दिया है। वहीं राजस्थान सरकार ने बिना काम के घर से बाहर निकलने वालों के लिए एक सख्त फरमान जारी किया है।
नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी... दरअसल, राजस्थान में रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार ने इसको रोकने के लिए ऐलान किया है कि अगर किसी ने प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो वह सावधान हो जाए। जिसने भी ऐसा किया उसे अब आगे भविष्य में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। यहां तक कि उसका पासपोर्ट भी नहीं बन सकेगा। इतना ही नहीं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज भी की जाएगी।
प्रदेश को चार जोन में बांटने की तैयारी बता दें कि राज्य सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए प्रदेश को चार जोन में बांटने की तैयारी कर रही है। इसमें जयपुर और जोधपुर समेत 13 जिलों को रेड जोन में रखा गया है। यानी यहां पर लॉकडाउन के दौरान ज्यादा सख्ती की जाएगी।
556 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मामले अभी तक प्रदेश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों में सिर्फ जयपुर में 556 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं कुछ लोगों की पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में बंद भी कर दिया है। प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को तैयार है।
हजार पहुंचने वाला है मरीजों का आंकड़ा राजस्थान में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 969 पर पहुंच चुकी है। सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर से 443 मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में अभी तक 11 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।