ऐसा हैवान टीचर नहीं देखा होगा: स्कूल में पहले बड़ी बहन से रेप फिर छोटी के साथ दरिंदगी, डर के मारे छोड़ी पढ़ाई

Published : Mar 15, 2022, 03:05 PM IST
ऐसा हैवान टीचर नहीं देखा होगा: स्कूल में पहले बड़ी बहन से रेप फिर छोटी के साथ दरिंदगी, डर के मारे छोड़ी पढ़ाई

सार

राजस्थान के नागौर जिले से एक सरकारी टीचर का ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसने हैवानियत की हदें पार कर गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। आरोपी ने अपने स्कूल में पढ़न वाली दो बहनों के साथ रेप किया।


नागौर (राजस्थान). आज भी लोग शिक्षक को भगवान की तरह पूजते हैं, क्योंकि वह पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को सही संस्कार और जिंदगी जीने की सही तरीका जो बताते हैं। लेकिन सोचिए जब एक शिक्षक अगर हैवान बन जाए तो इस समाज का क्या होगा। राजस्थान के नागौर जिले से एक सरकारी टीचर का ऐसा घिनौना चेहरा सामने आया है, जिसने हैवानियत की हदें पार कर गुरू-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया। आरोपी ने अपने स्कूल में पढ़न वाली दो बहनों के साथ रेप किया।

रेप के बाद पीड़िता ने छोड़ दी थी पढ़ाई
दरअसल, यह शर्मनाक मामला नागौर जिले के मामला पांचौड़ी थाना इलाके का है। जहां एक सरकारी स्कूल के  PTI (शारीरिक शिक्षक) ने 16 साल की छात्रा से 2018 में दो बार रेप किया। पीड़िता उस वक्त 9वीं क्लास की छात्रा थी। पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई और बदनामी के डर से पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गई। लेकिन अब उसी टीचर ने करीब 8 दिन पहले जब उस छात्रा की छोटी बहन के साथ भी दरिंदगी की। लेकिन छोटी बहन चुप नहीं रही उसने अपने परिजनों को जाकर आरोपी की सारी करतूत बता दी।

दोनों बहनों ने हैवान टीचर का खोला काला चिट्ठा
जैसे ही  बड़ी बहन को पता चली तो वह भी चुप नहीं रही और उसने भी अपने परिजनों को 3 साल पहले हुई घिनौनी हरकत को बतायाा। दोनों बहनों ने ठान लिया कि अब ऐसे हैवान का शिकार और कोई नहीं बनेगा। इसलिए दोनों ने अपने परिजनों के साथ जाकर पुलिस में टीचर के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया और टीचर का पूरा काला चिट्ठा खोल दिया।

बड़ी बहन ने 4 साल बाद सुनाई दर्दभरी कहानी
पीड़िता बड़ी बहन ने बताया कि 4 साल पहले 2018 में टीचर हरिराम जाट ने उसके साथ जब रेप किया था तो वह उस वक्त 9वीं क्लास की छात्रा थी। टीचर ने उसके साथ स्कूल के एक खाली कमरे में  रेप किया। लेकिन मैंन बदनामी के डर से किसी को नहीं बताया, जब मैं 10वीं क्लास में आई तो एक दिन फिर टीचर दूसरी बार रेप किया। फिर  वह इतना सहम गई थी कि दसवीं के बाद उसने स्कूल ही छोड़ दिया और आगे की पढ़ाई नहीं की। अब उसी टीचर ने पीड़िता की 16 साल की छोटी बहन के साथ भी छेड़छाड़ की। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची