ये कैसी पत्नी: फौजी पति छुट्टी पर घर आया तो लोहे के सरिए से जमकर पीटा, बीवी की डिमांड सुनकर होगी हैरानी

Published : Mar 13, 2022, 06:02 PM IST
ये कैसी पत्नी: फौजी पति छुट्टी पर घर आया तो लोहे के सरिए से जमकर पीटा, बीवी की डिमांड सुनकर होगी हैरानी

सार

राजस्थान से पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामल सामने आया है। जहां छुट्‌टी पर घर आए सेना के जवान की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पति की बस इतनी गलती थी कि उसने पत्नी को दिल्ली घुमाने ले जाने को लेकर मना जो कर दिया था।

बाड़मेर. राजस्थान से पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामल सामने आया है। जहां छुट्‌टी पर घर आए सेना के जवान की पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पति की बस इतनी गलती थी कि उसने पत्नी को दिल्ली घुमाने ले जाने को लेकर मना जो कर दिया था। बस यही बात इतनी बुरी लगी की उसने पहले तो पति को कमरे में बंद किया, फिर लोहे के सरिए और लाठी-डंडों से पीटा।

पति ने जब 50 हजार नहीं दिए तो बिफर गई पत्नी
दरअसल, यह मामला बाड़मेर शहर का है। जहां इंडियन आर्मी में नौकरी करने वाला चूनाराम जनवरी में दो महीने के लिए छुट्‌टी पर घर आया  है। शुक्रवार को पत्नी नोजी देवी ने पति से दिल्ली घूमने ले जाने को कहा और 50 हजार रुपए इसके लिए मांगे। लेकिन जवान बच्चों की परीक्षा पास होने के चलते जाने से मना कर दिया। बस इतनी सी बात पर महिला बिफर गई।

कमरे में बंद कर लोहे के सरिए से पीटा
महिला ने पहले अपने मायके के फोनकर भाइयों को घर बुलाया और फिर सभी ने मिलकर जवान चूना राम को पीटने की योजना बनाई। इसके लिए पत्नी ने पति को कमरे में बंद कर दिया और लोहे के सरिए से पिटाई कर दी। करीब चार-पांच घंटे पिटाई के बाद पत्नी और उसके पीहर वाले वहां से भाग गए।

पति ने पुलिस को बताई पत्नी की करतूत
युवक ने अगले दिन यानि 12 मार्च की रात पुलिस थाने पहुंच  पत्नी सहित 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी फोन पर किसी से बात करती थी। मैं जब भी छुट्‌टी आता हूं वह आए दिन विवाद करती है। अगर में फोन पर बात करने के लिए मना करती तो मुझे  दहेज के केस में फंसाने की धमकी देती है। जब मैंने उसे और उसके मायके वालों को 50 हजार रुपए नहीं दिए तो भाइयों के साथ बुलाकर पीटने लगे। चूनाराम की शादी 13 साल पहले नोजी देवी के साथ हुई थी। इनका एक 11 साल का बेटा और ढाई साल की बेटी है। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची