
जयपुर (राजस्थान). किसी की लंबी मूछों को देखकर अक्सर 90 के दशक की चर्चित हिन्दी फिल्म शराबी का मशहूर डायलाग याद आ जाता है। जिसमें अमिताभ बच्चन बोलते हैं कि 'मूछ हो तो नत्थूलाल जैसी हो वरना ना हो'। लेकिन राजस्थान में एक शख्स की इतनी लंबी मूछें हैं कि उनको देखकर शायद यह डायलाग भूल जाएं। यह युवक एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 32 फीट लंबी मूछें रखता है।
32 फीट सबसे लंबी की मूंछें देखकर हर कोई हैरान
दरअसल, राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा होली के अवसर पर लोहागढ़ किले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम लंबी मूछें रखने वाले लोगों के लिए था। जिसमें कई कलाकारों ने हिस्सा लिया, इसी में हिस्सा लेने के लिए 32 फीट सबसे लंबी की मूंछ वाले युवक भी पहुंचे हुए थे। जिन्होंने यह अनूठी प्रतियोगिता जीत ली। विजेता युवक की यह मूछें एक 30 फीट मकान की लंबाई से कहीं ज्यादा थीं।
मंत्री से लेकर कलेक्टर तक पहुंचे हुए थे
बात दें कि होली पर्व के पहले आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए दूर-दूर से भीड़ पहुंची हुई थी। जिसके मुख्य अतिथि राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग थे। वहीं जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने इस समारोह की अध्यक्षता की। पर्यटन विभाग और संस्कृति मंत्रालय हर साल इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करता है। जो लुप्त हो चुके हैं या फिर लप्त होने की कगार पर हैं। जिसमें ऐसे छुपे हुए कलाकरों को सम्मानित किया जाता है।
इस वजह से आयोजित किए जाते हैं ऐसे कार्यक्रम
कार्यक्रम के आखिर में जिले के कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि हमारा इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद रहता है कि लोक कलाओं को प्रोत्साहन मिले। इसी के तहत हर साल पर्यटन विभाग लोक कलाकारों को विभिन्न कार्यक्रमों में भेजकर उनकी कला का प्रदर्शन करवाता है। इसमें शामिल होने वाले कलाकरों को विभाग जीवकोपार्जन के लिए पर्याप्त राशि भी देता है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।