उदयपुर मर्डर के बाद IPS अफसर पर गिरी गाज, गहलोत सरकार ने कई जिलों के SP और अधिकारियों का किया ट्रांसफर
जोधपुर में दो मई को हुए बवाल के बाद आठ दिन तक कर्फ्यू जारी रखा गया था। काफी समय तक इंटरनेट बंद किया गया था। उसमें अफसरों की लापरवाही सामने आने के चलते सरकार ने अफसरों को लताड़ भी लगाई थी।
Pawan Tiwari | Published : Jul 1, 2022 3:39 AM IST
जयपुर . उदयपुर हत्याकांड के बाद राजस्थान सरकार ने शुक्रवार सुबह बड़ा फैसला लिया है। उदयपुर और उससे पहले जोधपुर में हुए बवाल के बाद सरकार ने अब दोनो जिलों के आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। साथ ही कुछ और जिलों के अफसरों को भी बदला गया है। लेकिन इन दोनो जिलों से अधिकतर अफसरों को इधर-उधर किया गया है। इन अफसरों के तबादलों के बार अब आईपीएस अफसरों की एक और लिस्ट जारी की जा सकती है। साथ ही आरपीएस अफसरों की भी एक लंबी तबादला सूची पर मथंन किया जा रहा है।
जोधपुर और उदययपुर के अफसरों पर गिरी सबसे ज्यादा गाज जोधपुर में दो मई को हुए बवाल के बाद आठ दिन तक कर्फ्यू जारी रखा गया था। काफी समय तक इंटरनेट बंद किया गया था। उसमें अफसरों की लापरवाही सामने आने के चलते सरकार ने अफसरों को लताड़ भी लगाई थी। उसके बाद अब उदयपुर में बवाल हुआ। एसपी और अन्य आईपीएस अफसरों पर इसलिए गाज गिरी क्योंकि इन अफसरों ने कन्हैया लाल की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था और कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई।
Latest Videos
इन अफसरों के हुए तबादले
नवज्योति गोगोई को पुलिस अकादमी जयपुर लगाया गया है।
प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर रेंज , एपीओ अफसर एचजी राघवेंद्र सुहासा को एसडीआरफ का जिम्मा दिया गया है।
भरतलाल मीना को पुलिस- पुर्नगठन, हिंगलाज दान को महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट जयपुर लगाया गया है।
रवि दत्त गौड़ को पुलिस कमिश्नर, जोधपुर का जिम्मा सौपा गया है।
एपीओ चल रहे आईपीएस विकास कुमार को सीआईडी सीबी का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है।
एपीओ चल रही परम ज्योति महानिरीक्षक पुलिस गृह रक्षा का जिम्मा दिया गया है।
प्रीती जैन को दौसा एसपी लगाया गया है।
एसडीआरएफ संभाल रहे अफसर पंकज चौधरी को पंकज चौधरी।
कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर के पद पर लगाया गया है।
डॉ. गगनदीप सिंगला को एसपी पाली लगाया गया है।
विकास कुमार को एसपी उदयपुर का पद सौंपा गया है।
डॉ.राजीव पचार को डीसीपी पूर्व जोधपुर के पद पर लगाया गया है।
उदयपुर एसपी का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस मनोज कुमार को को कमांडेंट सेकेंड बटालियन के पद पर भेजा गया है।
गौरव यादव को डीसीपी पश्चिम जोधपुर लगाया गया है।
भुवन भूषण यादव को कमांडेंट 9वीं बटालियन के पद पर लगाया गया है।
दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता को कमांडेंट जयपुर के पद पर लगाया गया है।
आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी चित्तौड़गढ़।
राशि डोगरा को एसपी डूंगरपुर।
ममता गुप्ता को एसपी सिरोही।
चुनाराम जाट को एसपी अजमेर।
धमेन्द्र सिंह को एसपी धौलपुर।
मोनिका सेन को एससीआरबी जयपुर।
जयपुर की खुंर्राट एसपी रिचा तोमर को एसपी झालावाड़ लगाया गया है।
शैलेन्द्र इंदोलिया को आरपीए डिप्टी डायरेक्टर लगाया गया है।
वंदिता राणा को एसीबी जयपुर।
नारायण टोगस को एसपी करौली।
सुधीर जोशी को कमांडेंटए 7वीं बटालियन, भरतपुर का जिम्मा सौंपा गया है।
सुरेन्द्र सिंह को कमांडेंटए 12वीं बटालियन नई दिल्ली।