ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बने संबंध, मर्डर के बाद The End, पढ़िए लव सेक्स और धोखे की शॉकिंग कहानी

Published : Mar 21, 2022, 04:45 PM ISTUpdated : Mar 21, 2022, 04:52 PM IST
ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बने संबंध, मर्डर के बाद The End, पढ़िए लव सेक्स और धोखे की शॉकिंग कहानी

सार

राजस्थान के अलवर जिले से अवैध संबंध और प्यार की क्राइम वाली कहानी सामने आई है। जहां एक महिला ट्यूशन टीचर को स्टूडेंट को पढ़ाते-पढ़ाते उसके पिता से प्यार हो गया। दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। लेकिन फिर यह कहानी मर्डर तक जा पहुंची।

अलवर, राजस्थान के अलवर से एक ट्यूशन टीचर के मर्डर का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कपड़े का बिजनेस करने वाले शख्स ने पहले  बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाली 29 साल की टीचर से अवैध संबंध बनाए। फिर जब शादी की बात आई तो व्यवसायी ने टीचर की दर्दनाक तरीके से हत्या कर डाली। हैरानी की बात यह है कि आरोपी के इस कांड में उसकी पत्नी ने भी भरपूर साथ दिया। हत्या के बाद लाश एक बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया। लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है।

ऐसे क्राइम का सारा राज आ गया सामने
दरअसल, यह पूरा मामला नीमराणा के ततारपुर थाना इलाके का है, जहां पुलिस को 16 मार्च को एक प्लास्टिक के बोरे में युवती की लाश मिली थी।  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की गई तो महिला की हत्या गला दबकर की गई थी। जिसकी पहचान प्रियंका बहल के रुप में हुई जो कि मूल रूप से गांधीनगर दिल्ली की रहने वाली थी। इसके बाद थाना प्रभारी विजय चंदेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़ने की मुहिम शुरू की गई।

आरोपी ने इस घिनौने काम में पत्नी को भी लिया साथ
इस घटना के बाद भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह ने जब बारीकी  से जांच शुरू कि तो महिला टीचर की हत्या करने वाले व्यवसायी कपिल गुप्ता (39), उसकी पत्नी सुनैना गुप्ता (38), नौकर राजकिशोर यादव (24) को गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान पता चला कि हत्या करने वाला मुख्य आरोपी दयानंद विहार कड़कड़डूमा आनंद विहार दिल्ली का रहने वाला है।

ट्यूशन टीचर के स्टूडेंट के पिता से बन गए थे संबंध
बता दें कि मृतक युवती प्रियंका कपड़ा व्यवसायी कपिल गुप्ता के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। इस बीट महिला टीचर और कपिल के अवैध संबंध बन गए। युवती उससे प्यार करने लगी थी, जबकि आरोपी शादी के नाम पर उसे धोखा दे रहा था। जब प्रियंका शादी की जिद और ब्लैकमेल करने लगी तो आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। जिसके लिए उसने सबसे पहले अपनी पत्नी सुनैना गप्ता को अपनी करतूत के बारे में बताया और उसे भी हत्या करने के लिए प्लान में शामिल कर लिया। फिर कपिल ने अपने नौकर को भी साथ लिया और तीनों ने मिलकर टीचर की हत्या कर दी।

ऐसे पूरी प्लानिंग के तहत टीचर को उतारा मौत के घाट
पुलिस ने जांच  के दौरान बताया कि मृतक टीचर आरोपी कपिल से बदनाम और छुटकारा पाने के एवज में 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी। प्लान के मुताबिक कपिल ने 14 मार्च को  प्रियंका को अपने नौकर के साथ बैंक पैसे निकालने के लिए भेजा। नौकरी टीचर को कार मैं बिठाकर ले गया और चलती गाड़ी में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी। फिर  लाश ठिकाने लगाने के लिए कपिल की पत्नी सुनैना को साथ लिया। जिसके बाद तीनों दिल्ली से  नीमराणा के लिए रवाना हुए और  यहां लाश फेंक दी। फिर वह वापस दिल्ली पहुंच गए। तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया