जब बीवी के दो प्रेमी और पति की गर्लफ्रेंड एक जगह पर मिले, खून से हुआ दो लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

Published : Aug 31, 2021, 07:00 PM IST
जब बीवी के दो प्रेमी और पति की गर्लफ्रेंड एक जगह पर मिले, खून से हुआ दो लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला के दो प्रेमी और उसका पति के, साथ उसकी प्रेमका सामना हो गया। पति-पत्नी व उनके प्रेमी-प्रेमिका ने जब एक-दूसरे को देखा तो वह विवाद बढ़ गया। आलम यह हुआ कि अफेयर के चलते एक युवक की हत्या हो गई।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक महिला के दो प्रेमी और उसका पति व साथ में उसकी प्रेमका का आमना-सामना हो गया। पति-पत्नी व उनके प्रेमी-प्रेमिका ने जब एक-दूसरे को देखा तो वह विवाद बढ़ गया। आलम यह हुआ कि अफेयर के चलते एक युवक की हत्या हो गई।

खून से हुआ लव स्टोरी का अंत
दरअसल, यह मामला जयपुर की मुहाना मंडी परिसर के पास से मंगलवार सुबह सामने आया। मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह ने बताया कि आज सुबह 6 बजे पुलिस को एक व्यक्ति की हत्या और एक महिला के घायल होने के सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कारया। डॉक्टरों ने युवक को तो मृत घोषित कर दिया, वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

दो प्रेमी और पति की प्रेमिका का हुआ सामना
पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती महिला का नाम बसंती रैगर है और वह गंगपुर सिटी में अपने पति के साथ रहती है। एक दिन पहले उससे मिले के लिए उसका प्रेमी मुकेश शर्मा मिलने के लिए आया हुआ था। कुछ देर बाद उसका दूसरा प्रेमी महोनया धाकड़ आ गया। हैरानी की बात यह थी कि इसी दौरान बसंती का पति कन्हैया अपनी प्रेमिका को लेकर आ गया।

पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका का अफेयर मौत तक पहुंचा
बता दें कि पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिका शराब के नशे में थे। मिलते ही सभी में विवाद होने लगा। एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे। मामला इतना बिगड़ गया कि खूनी-संघर्ष में तब्दील हो गया, जिसके चलते महिला के प्रेमी महोनया धाकड़ नाम के युवक की हत्या हो गई। पुलिस युवती के पति कन्हैया और उसकी प्रेमिका कमली को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसके दूसरे प्रेमी मुकेश शर्मा की तलाश जारी है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट