बीच रास्ते में लग्जरी कार में लग गई आग, डोर लॉक हो गए, जान बचाने के लिए संघर्ष करते रहे दोनो दोस्त सीकर से दोनो को गंभीर हालत में जयपुर किया गया रेफर
जयपुर. सीकर शादी में जा रहे दो युवकों के साथ ऐसा हादसा हुआ कि खुशियों को ग्रहण तो लगा ही साथ दोनो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। दोनो की सीरीयस कंडीशन को देखते हुए सीकर से जयपुर के लिए रेफर किया गया है। घटना सीकर के पाटन कस्बे का है। जहां पर चलती कार में आग लग जाने के कारण कार के दरवाजे लॉक हो गए। लॉक गाड़ी से बाहर निकलने की कोशिश में दोनो गंभीर रुप से झुलस गए। दोनो को बीस से पैंतीस फीसदी तक झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहन को ससुराल छोड़कर आया , फिर शादी में जाने वाले थे
घटना तब हुई जब प्रमोद कुमार अपने दोस्त पाटन निवासी कृष्ण कुमार के साथ अपने भाई के ससुराल शादी में शामिल होने के लिए बबाई से पाटन आ रहा था तभी सीकर के पाटन कस्बे से डाबला जाने वाली सड़क पर सोहनपुरा बस स्टैंड पर गुरुवार को कार में आग लग गई। कार में प्रागपुरा निवासी प्रमोद कुमार बैठा था जो अपनी अपनी बहन को छोड़ने कार से बबाई गया था। बहन के ससुराल से वापस लौटते समय यह एक्सीडेंट हुआ जिसमें दोनो गंभीर रूप से झुलस गए।
आग लगने के बाद गेट खोले तो पता चला लॉक हो गए
आग लगने के बाद कार में सवार दोनो दोस्तों ने कार से बाहर निकलने की कोशिश की तो पता चला कि कार के डोर लॉक हो गए। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया। जैसे तैसे प्रयास कर कार के शीशे तोडे़ गए और उसके बाद दोनो बाहर निकल सके। इस दौरान पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। दोनो को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सीकर से दोनो को जयपुर के कोटपूतली क्षेत्र में स्थित सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पानी का टैंकर मंगाकर काबू की आग, सात लाख की कार कबाड़ हो गई
कार में सवार दोनो दोस्तों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पानी का टैंकर लाकर कार में लगी आग को काबू किया गया । टैंकर ने बीस मिनट में कार में लगी आग को काबू कर लिया। लेकिन इससे पहले कार में लगी आग इतनी बड़ी हो चुकी थी कि सात लाख रुपए की कार देखते ही देखते कबाड़ बन गई। दोनो युवकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचित किया है।