
जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक एक बार फिर से चर्चा में आ गया। हालांकि इस बार सोने या ड्रग्स की तस्करी कारण नहीं था, इस बार कारण था उड़ते विमान में तबीयत बिगड़ने के बाद एक यात्री की जान बचाने की। दरअसल, फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत इतनी खराब हो गई कि उड़ते विमान की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बाद में यात्री को एयरपोर्ट के पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फ्लाइट में सवार अन्य यात्रियों को रवाना किया गया।
चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी फ्लाइट
आज सुबह इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6 E.5283 चंडीगढ़ (Chandigarh) से मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हुई थी। विमान में चंडीगढ़ से यात्री बैठे थे। यात्रियों में शुभम नाम का एक युवक भी था। विमान उड़ने के कुछ देर के बाद ही शुभम की तबीयत बिगड़ने लग गई। उसे बैचेनी होने लगी और बाद में घबराहट होने लग गई। शुभम की देखभाल के लिए विमान स्टाफ ने मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराई लेकिन बात नहीं बनी। बाद में पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिग की परमिशन ली।
यात्री को अस्पताल ले जाया गया
इसकी परमिशन के बाद कुछ देर के लिए विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्री शुभम को एयरपोर्ट की एंबुलेंस के जरिए तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसक परिजनों को इसकी सूचना भी दी गई। यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद करीब 20 मिनट बाद विमान फिर से मुंबई के लिए रवाना हो गया। गनीमत रही कि यात्री की तबीयत ज्यादा खराब नहीं हुई और उसे तुरंत मेडिकल सुविधा मुहैया करा दी गई।
इसे भी पढ़ें-युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला की तीन दिन तक सर्जरी, बॉडी में ऐसी जगह छिपाया कि डॉक्टर से लेकर अफसर तक हैरान
इसे भी पढ़ें-युगांडा से ड्रग्स लेकर आई महिला जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ी गई, ऐसी जगह छिपाया है कि अब करानी पड़ेगी सर्जरी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।