राजस्थान में शादी करने के एक दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने क्यों कहा- साहब बचा लो, वो मार देंगे

Published : May 05, 2022, 07:29 PM ISTUpdated : May 05, 2022, 07:46 PM IST
राजस्थान में शादी करने के एक दिन बाद दूल्हा-दुल्हन ने क्यों कहा- साहब बचा लो, वो मार देंगे

सार

राजस्थान के सीकर में लड़के और लड़की को प्रेम हो गया और घर से भाग कर दोनों ने शादी कर ली। लेकिन अब दोनों को अपने परिजनों से  जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस के पास पहुंच कर अपनी जिंदगी की रक्षा के लिए गुहार लगाई है।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में घर से भागकर लव मैरिज करने वाले प्रेमी जोड़े ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है। दोनों ने एसपी कार्यालय में पेश होकर अपने परिजनों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिसमें परिजनों को शादी के खिलाफ बताते हुए उनके खिलाफ षडय़ंत्र रचने की बात लिखी है। मामले में एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने दोनों से वार्ता कर सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया है। 

30 अप्रेल को भागे, चार को रचाई शादी
सीकर की पिपराली की गुंगारा पंचायत की रामपुरा गांव निवासी पायल कंवर गांव के ही दीनदयाल कुल्हरी के साथ 30 अप्रेल को घर से भागी थी। दोनों सीधे अजमेर चले गए थे। जहां दोनों ने 4 मई को आर्य समाज में पहुंचकर शादी कर ली। इसी बीच दोनों को घर में नहीं पाकर परिजनों ने उनके खिलाफ दादिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसके आधार पर दादिया पुलिस  भी दोनों को तलाश कर रही थी। इसी बीच दोनों एसपी कार्यालय में पेश हो गए। 

होश में इच्छा से रचाई शादी 
प्रेमी दीनदयाल के साथ एसपी को लिखे पत्र में पायल कंवर ने लिखा है कि वह 22 वर्ष की व बालिग है और उसने दीनदयाल के साथ पूरे होश में शादी की है। दोनों ने चार मई को आर्य समाज में शादी रचाई है। लेकिन, उसके परिजन इस शादी के विरुद्ध है। जो उनके खिलाफ कोई षडय़ंत्र  भी रच सकते हैं। ऐसे में उन्हें परिजनों से पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद