राजस्थान में एक मां ऐसी भी: जल्लाद बन एक-एक कर 3 बच्चों को फांसी पर लटकाया

राजस्थान के चितौड़गढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां इस तरह जल्लाद बन गई कि उसने अपनी तीन मासूम बच्चों को फांसी पर लटकाकर मार डाला। इसके बाद खुद ने भी सुसाइड कर लिया। महिला ने यह सब उस वक्त किया जब पति घर से बाहर गया हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2022 12:59 PM IST / Updated: May 05 2022, 07:55 PM IST

चित्तौडगढ़ (राजस्थान). कहते हैं मां अपनी संतान की खुशी की खातिर अपनी जिंदगी दांव पर लगा देती है। लेकिन राजस्थान के चितौड़गढ़ से जो दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है वह, इसके विपरीत है। जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है। यहां एक मां इस तरह जल्लाद बन गई कि उसने अपने ही मासूम तीन बच्चों को मार डाला। महिला ने पहले एक-एक कर बच्चों को मौत के घाट उतारा, फिर खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब पति घर आया तो यह भयानक मंजर देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

मां ने अपने फूल से बच्चों को जल्लाद की तरह फांसी पर लटका दिया

दरअसल, यह दर्दनाक मामला  चित्तौड़गढ़ के कपासन थाना क्षेत्र का है। जहां बुधवार देर रात कछिया खेड़ी गांव में रहने वाले भूरा लाल की पत्नी रूपा (28) ने  अपनी बड़ी बेटी शिवानी (7), बेटा रितेश (6) और छोटी बेटी किरण (3) की हत्या करने के लिए उनको फांसी के फंदे पर लटका दिया। इसके बाद खुद भी फंदे पर लटक गई। देर रात जब पति घर लौटा तो चारों के शव लटके देख उसकी जुबान हीं बंद हो गई। दौडता हुआ थाने गया और पुलिस को सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस बात से दुखी होकर महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम

मामले की जांच कर रहे डीएसपी गीता चौधरी ने बताया कि कपासन थाना क्षेत्र में स्थित एक मुर्गी फार्म में भूरा मीणा और उसकी पत्नी रुपा रह रहे थे। मुर्गियों की देखभाल करने का काम दोनो के पास था। उनके साथ तीन बच्चे भी साथ रहते थे। शुरूआती जांच में सामने आया है कि बीती रात रुपा और भूरा किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद भूरा पत्नी और बच्चों को छोड़कर चला गया। इस बीच मां ने तीनों बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया और फिर खुद भी जान दे दी। 

सीसीटीवी कैमरे में दिखा महिला ने कैसी की सुसाइड

पुलिस ने बताया कि जिस पोल्ट्री फॉर्म में यह परिवार रहता था, वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जब इन फुटेज देखा गया तो सुसाइड का मामला मिला। फुटेज में महिला साफ तौर देखी जा रही है कि उसने पोल्ट्री फॉर्म के ऊपर टीन शेड पर लगे पाइप पर रस्सी से सबसे पहले अपनी बड़ी बेटी को फंदे पर लटकाया, फिर बेटे और छोटी बेटी को फांसी लगा दी। इसके बाद महिला ने खुद भी फंदा लगा लिया। डीएसपी गीता चौधरी बताया कि मृतक महिला के मायके वालों को बुलाया गया है। वह रतलाम में रहते हैं, उनके आने में वक्त लगेगा। वहीं  फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

PM Modi Samman Niddhi 17th Kist: PM मोदी ने किसानों को 17वीं किस्त की Transfer
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
PM Modi LIVE: पीएम-किसान सम्मान सम्मेलन वाराणसी
Rahul Gandhi LIVE: कार्यकर्ताओं के बीच राहुल गाँधी ने मनाया अपना जन्मदिन
West Bengal Train Accident: यात्रियों की जान बचाने स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरी देंगी Mamata