जयपुर में एक डॉक्टर ने खुद को दी खतरनाक मौत, डेडबॉडी के पास पड़ी मिली शीशी और सुसाइड नोट

चित्रकूट इलाके के डॉ मुकुल गोयल ने रविवार रात  खुद से एनेस्थिसिया का ओवरडोज लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह नौकरानी तब पता चला मामला।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 2, 2022 3:31 PM IST / Updated: May 02 2022, 09:03 PM IST

जयपुर.राजधानी के चित्रकूट इलाके से सुसाइड का एक सनसनी खेज मामला आया है। इलाके के  एक डॉक्टर ने अपने घर में ऑपरेशन के वक्त दी जाने वाली एनेस्थीसिया की ओवरडोज ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने से पहले डॉक्टर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पुलिस ने मौके से कैनूला( दवाई इंजेक्ट करने वाली निडल), बेहोशी की दवा की शीशी(एनेस्थिसिया) , सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलवाकर महत्वपूर्ण सबूत  एकत्रित किए हैं।
रात में खाना खाकर सोए सुबह मिली डेडबॉडी 
ड्यूटी ऑफिसर (एएसआई) भंवर लाल ने बताया कि नित्यानंद नगर में गली नंबर-11 स्थित मकान नंबर C-10 निवासी डॉ. मुकुल गोयल (44) ने अपने घर में सुसाइड किया है। वह रविवार रात को करीब दस बजे खाना खाकर सो गए थे। सोमवार सुबह नौकरानी घर पर काम पर आई। उसने खाना बनाया और डॉक्टर की कार में टिफिन रख दिया, लेकिन गाड़ी नहीं गई तो उसने पड़ोसियों से डॉक्टर के बारे में पता किया। इसके बाद डॉक्टर की उनके कमरे में पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने  डॉक्टर के हाथ में कैनुला लगा हुआ साथ ही  वहीं पास में बेहोशी की दवा (एनेस्थिसिया) की शीशी और सुसाइड नोट पड़ा हुआ बरामद किया । पुलिस ने पहली नजर में दवा की हाई डोज से डॉक्टर की मृत्यु होना बताया है। हालांकि पुलिस ने एफएसएल टीम के जरिए महत्वपूर्ण एवीडेंस कलेक्ट कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े- साथ जीने मरने की खाईं कसमें फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, पढ़िए जोधपुर की यह दर्दनाक प्रेम कहानी

Latest Videos

 इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा

राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
चुनाव से पहले गाय 'राज्यमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार ने खेल दिया बड़ा दांव
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त