राजस्थान में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, CM अशोक गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, नए साल के जश्न पर लग सकती है पाबंदी

Published : Dec 31, 2021, 11:38 AM ISTUpdated : Dec 31, 2021, 11:44 AM IST
राजस्थान में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, CM अशोक गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, नए साल के जश्न पर लग सकती है पाबंदी

सार

हाल में सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की थी, जिसमें नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई थी। जिसके बाद सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार अब नए साल के जश्न पर सख्ती बरत सकती है।

जयपुर : राजस्थान (rajasthan) में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों में ही 252 केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण के विस्फोट और नए साल के जश्न को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने इमरजेंसी बैठक बुला ली है। आज दोपहर 12:30 बजे कोविड समीक्षा बैठक होगी। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कुछ सख्त फैसले ले सकते हैं। हाल में सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की थी, जिसमें नए साल के जश्न पर नाइट कर्फ्यू में 2 घंटे की ढील दी गई थी। जिसके बाद सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार अब नए साल के जश्न पर सख्ती बरत सकती है।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कड़े फैसले ले सकती है सरकार
जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में नए साल को देखते हुए सरकार अब कुछ कड़े फैसले ले सकती है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर लोगों का जमावड़ा रोकना सरकार और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा, ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले से ही नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। बता दें कि जयपुर में टूरिस्ट डेस्टिनेशन होने के चलते राज्यभर में आज नई पाबंदियां लगाई जाने की पूरी संभावना है। 

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस कोविड समीक्षा बैठक में जयपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर अलग से विचार किया जा सकता है। वहीं सीएम की इस बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, वित्त विभाग प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव वैभव गालरिया, स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा, नगर निगम ग्रेटर मेयर श्रीमती शील धाबाई और हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त यज्ञमित्र सिंह, जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा, SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी, डॉ. वीरेन्द्र सिंह और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के कई अन्य डॉक्टर शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के मंत्री का फरमान: वैक्सीन नहीं तो सरकार की योजना का लाभ भी नहीं, दोनों डोज पर मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई के बाद अब राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, शादी से न्यू ईयर सेलिब्रेशन तक ये होगी शर्त

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया