सार
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हम तैयारी कर रहे हैं कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हों सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
जयपुर (राजस्थान). दूसरी लहर में कहर बरपा चुका कोरोना फिर डराने लगा है। नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देशभर में बहुत तेजी से संक्रमण फैला रहा है। जिसको लेकर केंद्र सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर रखा है। साथ ही कई कड़े प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच तीसरी लहर को रोकने और लोगों को इसकी चपेट में आने से बचाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को और तेज कर दिया है। इसी को देखते हुए राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हम तैयारी कर रहे हैं कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी हैं, उन्हों सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
वैक्सीन नहीं तो सरकार की योजना का लाभ नहीं
स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा कहा कि ओमिक्रॉन बहुत की खतरनाक है, इसकी फैलने की स्पीड पहले आए वैरियंट से कहीं ज्यादा है। इसलिए हम सावधानी बरत रहे हैं। हालांकि राजस्थान सरकार ने जनता के लिए 31 दिसंबर तक कुछ छूट दे रखी है। लेकिन वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। इसलिए सख्ती से वैक्सीन लग रही है। जो लोग टीकाकरण नहीं करवाएंगे वह सरकार की सभी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।
राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइऩ
बता दें कि एक दिन पहले ही बुधवार को राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। हर तरह के समारोह में 200 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। नई गाइडलाइन के अनुसार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स , थिएटर रात 10.30 बजे तक ही खुलेंगे। सिनेमा, ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी स्थलों पर क्षमता से 50 फीसदी ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट में रात 10 बजे के बाद बैठकर नहीं खा सकेंगे। हालांकि 24 घंटे होम डिलीवरी की सुविधा रहेगी। नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन होगा।
नए साल के लिए रहेगी ये छूट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की लाइव ओपन बैठक में नई गृह विभाग की नई कोविड गाइडलाइन को मंजूरी दी गई। इसमें न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर छूट रहेगी। 31 दिसंबर को रात में कर्फ्यू टाइम को 11 बजे की बजाय 1 बजे करके सेलिब्रेशन करने वालों को सरकार ने छूट दी है। हालांकि एक बजे के बाद सेलिब्रेशन करते हुए कोई पाया गया तो कार्रवाई होगी। यानी होटल और रेस्टोरेंट को एक बजे के बाद खोलने की अनुमति नहीं है।