Rajasthan के CM अशोक गहलोत के बेटे कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट, बोले- चिंता की बात नहीं

वैभव गहलोत में किसी तरह के लक्षण नहीं है, जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। वैभव ने अपने ट्वीट में लोगों से कोरोना से न घबराने और कोविड प्रोटेकॉल की पालना करने की अपील की है।

जयपुर : राजस्थान में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। अब कई नेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसकी पुष्टि की है। हालांकि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं है, जिसे देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। वैभव ने अपने ट्वीट में लोगों से कोरोना से न घबराने और कोविड प्रोटेकॉल की पालना करने की अपील की है।

प्रदेश में कोरोना के आज 1883 मरीज, 2 मौत
प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 1883 केस मिले हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा 1138 जयपुर (Jaipur) में मरीज आए हैं। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी और वैशाली नगर कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बना है। वैशाली नगर में जहां 58 केस मिले हैं, वहीं पुलिस अकादमी में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स भी पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन पहले राज्य में 1137 और जयपुर में 745 केस मिले थे।

Latest Videos

कहां कितने केस
राजस्थान के अन्य जिलों की बात करें तो मेडिकल हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में 230 मिले है। इसके अलावा अजमेर 94, अलवर 79, कोटा 53, भरतपुर, सीकर में 36-36, बीकानेर 34, भीलवाड़ा 31, उदयपुर 28, प्रतापगढ़ 23 और गंगानगर में 21 केस मिले हैं। जयपुर और जोधपुर में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ रहा
वहीं, प्रदेश में ओमिक्रॉन का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ही प्रदेश में 62 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई। ये मरीज पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे, जिनकी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। सबसे ज्यादा 52 केस जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा कोटा में 2, हनुमानगढ़, भरतपुर, सीकर, अलवर में 1-1 केस मिला है। वहीं 4 ऐसे केस हैं जो अन्य राज्यों से ट्रैवल करके राजस्थान पहुंचे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब राजस्थान में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 236 हो गई है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के इन शहरों में 8वीं तक स्कूल बंद, वर्क फ्रॉम होम करेंगे ये कर्मचारी,7 जनवरी से लागू होगी नई गाइडलाइन

इसे भी पढ़ें-CM अशोक गहलोत की चुनाव आयोग से मांग - राजनीतिक रैलियों पर लगे रोक, टीवी-रेडियो से प्रचार का सुझाव


 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna