करौली हिंसा के बीच हीरो बना कॉन्स्टेबल: आग की लपटों के बीच मासूम को यूं बचाया, अशोक गहलोत ने दिया यादगार गिफ्ट

करौली में शनिवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव कर दिया गया। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि लोगों ने दुकानों में आग लगा दी और वाहनों में तोड़फोड़ किया। इस हिंसा के बाद से ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के करौली में हिंसा (Karauli Violence) के दौरान देवदूत बनकर बच्चे की जान बचाने वाला कॉन्स्टेबल रातों-रात हीरो बन गया है। आग की लपटों के बीच से मासूम को छाती पर लगाकर जब कॉन्टेबल ने उसकी जान बचाई तो चारों तरफ उसकी तारीफ होने लगी। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर सराहा। बधाईयों का तांता लगा हुआ है। उसके जज्बे की हर तरफ चर्चा हो रही है। पुलिस महकमे में भी उसका सम्मान किया गया। खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉन्स्टेबल से फोन पर बात की और बधाई दी।

कौन है जांजाब कॉन्स्टेबल
दरअसल पूरा वाकया करौली जिले में फैली हिंसा के दौरान का है। दो दिन पहले जब हिंसा की आग की लपटें करौली को अपनी चपेट में ले रही थी तब कई घर और दुकानों को जला दिया गया था। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। उसी वक्त कॉन्स्टेबल नेत्रश शर्मा (Netresh Sharma) की नजर एक परिवार और छोटी सी मासूम पर पड़ी। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची और उसके परिवार को उपद्रवियों और आग से बचाया और सही सलामत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-तस्वीरों में देखिए कैसे आग में जला राजस्थान का करौली, किस बात पर हुई हिंसा और अब क्या हालात, पढ़िए पूरी कहानी

सीएम ने शाबाशी दी, प्रमोशन का तोहफा भी

नेत्रश शर्मा की इस बहादुरी के चर्चे जब सोशल मीजिया पर शुरू हुए तो खुद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने  फोन लगाकर न केवल जवान की तारीफ की बल्कि उसे हाथों-हाथ प्रमोशन देकर हेड कॉन्स्टेबल बना दिया। सीएम ने बधाई दी और इसी तरह से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने को कहा। फोन पर बात करते हुए नेत्रश शर्मा ने सीएम का आभार जताया और कहा कि उन्होंने तो बस अपनी ड्यूटी और फर्ज निभाया।

 

क्या हैं करौली के हालात
बता दें कि करौली में शोभा यात्रा के दौरान फैली उपद्रव के बाद से लगातार कर्फ्यू जारी है। परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को कुछ घंटे कंफ्यू में ढील दी गई है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद से अब तक 53 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। 20 से ज्यादा वाहन जब्त कर लिए गए हैं और हजारों पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के तौर पर जिले के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।  20 से ज्यादा आईपीएस, 50 आरपीएस और 110 से ज्यादा इंस्पेक्टर स्तर के पुलिसकर्मियों को निगरानी में तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के करौली में चप्पे-चप्पे पर फोर्स, इंटरनेट बंद, हिंसा रोकने कई IPS-50 डीएसपी और 600 पुलिसकर्मी तैनात

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के करौली में बाइक रैली पर पथराव, दुकानों को लगाई आग, 42 घायल, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट