जयपुर एयरपोर्ट पर 30 लाख के सोने के साथ महिला गिरफ्तार, दुबई से अंडर गारमेंट्स में छुपाकर लाई थी सोना

महिला यात्री दुबई के शारजहा से एयर अरबिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर महिला से पूछताछ की गई। महिला यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। उसके घबराने पर लेडी ऑफिसर ने महिला की जांच की, तो उसके अंडर गारमेंट्स में सोना मिला। 
 

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का एक मामला सामने आया है। एयरपोर्ट पर एक 55 साल की महिला यात्री से करीब 700 ग्राम अवैध सोना बरामद हुआ है। महिला यात्री अंडर गारमेंट्स में छुपाकर सोना लाई थी। सोने को पेस्ट के रूप में पॉलिथीन में पैक करके अंडर गारमेंट्स में छुपाया गया था। देखने में यह आर्टिफिशियल स्टोन की तरह लग रहा था। बरामद सोने की कीमत 30 लाख 64 हजार बताई जा रही है।

अंडर गारमेंट्स में छुपाकर तस्करी
कस्टम आयुक्त राहुल नांगरे के निर्देश पर असिस्टेंट कमिश्नर बीबी अटल के नेतृत्व में टीम ने महिला को पकड़ा। महिला यात्री दुबई के शारजहा से एयर अरबिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर महिला से पूछताछ की गई। महिला यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। उसके घबराने पर लेडी ऑफिसर ने महिला की जांच की, तो उसके अंडर गारमेंट्स में सोना मिला। 

Latest Videos

बेटे से मिलने दुबई गई थी
कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि महिला दिल्ली (delhi) की रहने वाली है। 7 दिन पहले अपने बेटे से दुबई मिलने गई थी। बेटा दुबई के होटल में काम करता है। बुधवार सुबह शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंची थी। मेटल डिटेक्टर से जांच में महिला पर कस्टम अधिकारियों को शक हुआ। जांच में उसके अंडरगारमेंट से एक कागज की थैली निकली। इसमें दो पॉलीथिन के पैकेट थे। इसी में सोना रखा गया था।

टिकट और 15 हजार रुपए के बदले तस्करी
कस्टम अधिकारियों  की पूछताछ में महिला ने बताया कि शारजाह एयरपोर्ट पर उसे किसी व्यक्ति ने सोने को लाने के लिए कहा था। इसके बदले उस व्यक्ति ने उसका एयर टिकट करवाया और 15 हजार रुपए देने का भी वादा किया। जिसके बाद वह महिला सोना लेकर वहां से चली आई। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर उसे पकड़ लिया गया।

लगातार मिल रहे ऐसे मामले
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले एक महीने में ही गोल्ड तस्करी के 4 मामले सामने आए हैं। इससे पहले इसी महीने कस्टम विभाग ने 3 अन्य गोल्ड तस्करी के मामले और एक कोकीन तस्करी का मामला पकड़ा था। 13 दिसंबर को काली मिर्च के एक पैकेट में गोल्ड बिस्किट मिले थे। 20 दिसंबर को सूटकेस के पहियों में छुपाकर लाया गया गोल्ड पकड़ा गया था। 19 दिसंबर को विदेशी महिला से 15 करोड़ रुपए की कोकीन भी पकड़ी गई थी। 24 दिसंबर को शेविंग ट्रिमर में से 5 गोल्ड बिस्किट बरामद हुए थे। 

इसे भी पढ़ें-Omicron के खतरे की बीच शर्मनाक तस्वीर: वैक्सीनेशन टीम को महिलाओं की धमकी, हाथ लगाया तो छोड़ूंगी नहीं...

इसे भी पढ़ें-बेटे ने पहले 4 बैंकों में करवाया पिता का 40 लाख का बीमा, फिर 500 में खरीदा हथौड़ा..क्लेम के लिए कर दी हत्या
 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?