मंगेतर टीना डाबी और साली के साथ IAS प्रदीप गवांडे की सैर, रिया डाबी ने तस्वीर शेयर कर लिखा- Happy Memories

टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। साल 2016 में 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप किया था। उनकी बहन रिया डाबी ने UPSC 2020 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की थी।

जयपुर : अक्सर सुर्खियों में रहने वाली IAS टीना डाबी (Tina Dabi) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। 20 अप्रैल को IAS प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के साथ लाइफ की दूसरी पारी शुरू करने जा रही हैं। वेडिंग और रिसेप्शन वेन्यू फाइनल हो चुका है। इस बीच टीना की छोटी बहन रिया डाबी (Riya dabi) ने होने वाले जीजा और बहन के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसमें तीनों घूमने निकले हैं। इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

तस्वीर के कैप्शन में लिखा- Happy Memories
रिया डाबी खुद एक आईएस ऑफिसर हैं। उन्होंने यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने Happy Memories लिखा है। इस फोटो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि टीना और प्रदीप 20 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनकी वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को जयपुर में है। इस बीच प्रदीप होने वाली साली और मंगेतर के साथ घूमते दिखाई दिए।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे जिनके साथ जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं IAS टीना डाबी,शादी की डेट फाइनल!

कौन हैं प्रदीप गवांडे

बता दें कि IAS टीना डाबी के होने वाले हसबैंड महाराष्ट्र (Maharashtra) के रहने वाले हैं। वो टीना से 13 साल बड़े हैं। प्रदीप चूरू कलेक्टर रह चुके हैं। यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS की पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। 

ऐसे एक-दूसरे के करीब आए
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान टीना और प्रदीप एक दूसरे के बेहद करीब आए। उस वक्त दोनों की पोस्टिंग राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में थी। पहले तो उनके बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों एक साथ जयपुर संग्रहालय में लंच के लिए जाते और एक दूसरे के काफी करीब आ गए। जिसके बाद एक साथ लाइफ बिताने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के इस लग्जरी होटल में होगा IAS टीना डाबी-प्रदीप गवांडे का रिसेप्शन, अंदर से दिखता है बेहद खूबसूरत

2020 में हुआ था टीना डाबी का तलाक

टीना डाबी फिलहाल राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव के पद पर तैनात है। उन्होंने साल 2016 में 23 साल की उम्र में यूपीएससी में टॉप कर सुर्खियां बटोरी थीं। टीना डाबी की पहली शादी अतहर आमिर खान (Athar Khan) के साथ साल 2018 में हुई थी। टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी का सीक्रेट: तलाक से 4 महीने पहले शुरू, खुद बताया क्यों 13 साल बड़े प्रदीप को चुना

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी से नाम जुड़ते ही रातोंरात स्टार बन गए उनके होने वाले दूल्हा, कुछ ही घंटों में हो गया यूं कमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'