
जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत का आज 71वां जन्मदिन है। इस दौरान उन्होंने 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमजन से मिलने और उनकी शुभकामनाओं को स्वीकार करने का कार्यक्रम बनाया था, लेकिन जोधपुर में बिगड़ हालातों की वजह से उन्होंने कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। सीएम ने अपील भी की है कि जन्मदिन की बधाई देने मुख्यमंत्री आवास नहीं आएं।फिर भी सीएम को बधाई देने के लिए सुबह से ही प्रदेशभर से उनके समर्थकों का आना शुरू हो गया था। मगर उनकी अपील के बाद सभी के हाथ मायूसी लगी है। हालांकि सोशल मीडिया पर सीएम को बधाईयों का दौर चल रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गहलोत को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके अलावा कई प्रदेशस्तरीय नेताओं ने भी सीएम को जन्मदिन की बधाई दी है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को जन्मदिन की बधाई। उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिले। अपने इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री गेहलोत को टैग भी किया है।
जोधपुर तनाव के चलते कार्यक्रम कैंसिल
सीएम ने आज आमजन से मिलने के साथ साथ स्मृति चिन्हों एवं उपहारों के ऑक्शन का कार्यक्रम भी रखा था। इससे प्राप्त राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई जाती। लेकिन कल सोमवार रात और मंगलवार सुबह ईद में हुए झंडा विवाद के कारण इन सभी कार्यक्रमों को भी निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि पहली बार किसी सीएम इस तरह की पहल की है। पिछले दिनों भी सीएम ने स्मृति चिन्हों एवं उपहारों का ऑक्शन किया था।
कार्यक्रम करने के बजाए मीटिंग की
जोधपुर के मौजूदा हालात के कारण सीएम गेहलोत ने अपने जन्मदिन का कार्यक्रम को रद्द कर हाई लेवल के अफसरों की मीटिंग अरेंज की है ताकि मौजूदा हालात पर अच्छे से निर्णय लिया जा सके। और प्रदेश में शांति के माहौल को वापस स्थापित किया जा सके साथ ही उपद्रवियों को पकड़ने की व सजा की तैयारी की जा सके।
इसे भी पढ़े-जोधपुर बवाल पार्ट 5: उपद्रव शांत हुआ तो राजनीति शुरु, भाजपा नेता पहले धरने पर बैठे, फिर खुद उठकर चले गए
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।