बड़ा हादसा: पोकरण फील्ड परीक्षण में तोप का गोला दागते ही बैरल फटा, दूर जा फिके सेना के 3 विशेषज्ञ

पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जब सेना के विशेषज्ञ परीक्षण कर रहे थे इसी दौरान देसी तोप में गोला डालते ही बैरल फट  गया। जिसमें तीनों घायल हो गए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2020 9:44 AM IST / Updated: Sep 14 2020, 04:10 PM IST

जैसलमेर. पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जब सेना के विशेषज्ञ परीक्षण कर रहे थे इसी दौरान देसी तोप में गोला डालते ही बैरल फट  गया। जिसमें तीनों घायल हो गए,  हालांकि इसमें किसी की जान नहीं गई।

तोप से गोला दागते ही फट गया
दरअसल, इन दिनों पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में देश में ही निर्मित दो कंपनियों की 155 एमएम हॉवित्जर तोप का परीक्षण चल रहा है। परीक्षण निजी कंपनी सहित डीआरडीओ व सैन्य विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है। जहां परीक्षण के दौरान तोप से गोला दागते ही यह वहीं पर फट गया। 

Latest Videos

तीनों की हालत खतरे से बाहर
इस हदसे में घायल तीनों विशेषज्ञों को फायरिंग रेंज के अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन सी कंपनी की तोप का बैरल फटने से यह हादसा हुआ।

कई बार हो चुके हैं ऐसे हादसे
बता दें कि समय समय पर पोखरण की इस रेंज में सेना अपने नए हथियारों का परीक्षण और युद्धाभ्यास करती रहती है। इन परीक्षणों के दौरान कई बार हादसे हो जाते है। इससे पहले अमेरिका से खरीदी गई एम 777 का भी परीक्षण के दौरान एक बार बैरल फट गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts