राजस्थान के झुंझुनूं से एक ऐसा शानदार मामला सामने आया है, जिससे हर किसी को एक सीख मिलती है और दहेज के लोभियों के मुहं पर करारा तमाचा है। यहां एक सास ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा है।
झुंझुनूं (राजस्थान). देशभर से आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि सास ने बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया। लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं से एक ऐसा शानदार मामला सामने आया है, जिससे हर किसी को एक सीख मिलती है और दहेज के लोभियों के मुहं पर करारा तमाचा है। यहां एक सास ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा है। क्योंकि उन्होंने अपनी नई-नवेली दुल्हन यानि बहू को मुंह दिखाई में 11 लाख रुपए की कार गिफ्ट की है। वहीं ससुर ने दहेज के रुप में महज एक रुपया और नारियल लिया है।
माता पिता ने बड़े ही ठाठ-बाठ से अपनी बेटी को किया विदा
दरअसल, समाज के लिए उदाहरण बनने वाला यह मामला जिले के खांदवा गांव का है। जहां सीआरपीएफ में एसआई रामकिशन ने अपने इकलैते बेटे की शादी अलवर के गोहाना गांव की इंशा के साथ तय की थी। यह विवाह बड़ी ही धूमधाम से तीन दिन पहले यानि 5 फरवरी को हुआ। इंशा के माता-पिता ने ठाठ-बाठ से अपनी बेटी को विदा किया। इस बीच उन्होंने दूल्हे के पिता को दहेज देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया।
दूल्हे पिता ने कही दिल छू जाने वाली बात
बता दें कि दूल्हे के पिता रामकिशन ने दुल्हन के पापा से कहा कि आप अपनी सबसे कीमती चीज यानि बेटिया को हमें दे रहे हैं। इससे ज्यादा अनमोल और हमारे लिए क्या होगा। इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपए और नारियल लिया। साथ ही उन्होंने कहा-उन्होंने कहा कि इस तरह के संदेश ही दहेज जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति दिलाएंगे।
घूंघट उठाते ही सास ने बहू को सौंपी कार की चाबी
दुल्हन जब विदा होकर अपने ससुराल पहुंची तो उसका ऐसा शानदार स्वागत और मुंह दिखाई हुई की वो देखती रह गई। क्योंकि सास कृष्णा देवी ने अपनी बहू को मुंह दिखाई में 11 लाख की कार तोहफे में दी। जैसी ही सास ने कार की चाबी दुल्हन को थमाई तो वह एकदम हैरान रह गई। इस दौरान सास-ससुर ने कहा कि वह अपने घर में बहू नहीं बल्कि बेटी लाए हैं, जिसे वह बेटी की तरह लाड प्यार करेंगे।
भव्य स्वागत देख दुल्हन रोने लगी
बता दें कि दुल्हन इंशा बीए सैकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है, वहीं दूल्हा रामवीर भी एमएससी कर रहा है। इंशा का कहना है कि वह ससुराल में इतना प्यार मिलने के बाद अब उसे ऐसे लग रहा है कि जैसे वह बहू नहीं बल्कि बेटी बनकर आई है। इस बीच उसकी आंखों से खुशी के आंसू भी छलक पड़े। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे इतना अच्छा ससुराल भी मिलेगा।