सबसे अनोखी शादी: सास ने मुंह दिखाई में बहू को दी 11 लाख की कार, ससुर ने किया दिल छू लेने वाला गजब काम

 राजस्थान के झुंझुनूं से एक ऐसा शानदार मामला सामने आया है, जिससे हर किसी को एक सीख मिलती है और दहेज के लोभियों के मुहं पर करारा तमाचा है। यहां एक सास ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा है।

झुंझुनूं (राजस्थान). देशभर से आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि सास ने बहू को दहेज के लिए प्रताड़ित किया। लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं से एक ऐसा शानदार मामला सामने आया है, जिससे हर किसी को एक सीख मिलती है और दहेज के लोभियों के मुहं पर करारा तमाचा है। यहां एक सास ने ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी तारीफ हर कोई करते नहीं थक रहा है। क्योंकि उन्होंने अपनी नई-नवेली दुल्हन यानि बहू को मुंह दिखाई में  11 लाख रुपए की कार गिफ्ट की है। वहीं ससुर ने दहेज के रुप में महज एक रुपया और नारियल लिया है।

माता पिता ने बड़े ही ठाठ-बाठ से अपनी बेटी को किया विदा
दरअसल, समाज के लिए उदाहरण बनने वाला यह मामला जिले के खांदवा गांव का है। जहां सीआरपीएफ में एसआई रामकिशन ने अपने इकलैते बेटे की शादी अलवर के गोहाना गांव की इंशा के साथ तय की थी। यह विवाह बड़ी ही धूमधाम से तीन दिन पहले यानि 5 फरवरी को हुआ। इंशा के माता-पिता ने ठाठ-बाठ से अपनी बेटी को विदा किया। इस बीच उन्होंने दूल्हे के पिता को दहेज देने की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे लेने से साफ इंकार कर दिया। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें-इस दुल्हन का गजब जलवा: खुली जीप पर डांस करते और सीटी बजाकर निकाली अपनी बारात, स्टाइल से मचाया तहलका

दूल्हे पिता ने कही दिल छू जाने वाली बात
बता दें कि दूल्हे के पिता रामकिशन ने दुल्हन के पापा से कहा कि आप अपनी सबसे कीमती चीज यानि बेटिया को हमें दे रहे हैं। इससे ज्यादा अनमोल और हमारे लिए क्या होगा। इसके अलावा हमें कुछ नहीं चाहिए। इस दौरान उन्होंने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपए और नारियल लिया। साथ ही उन्होंने कहा-उन्होंने कहा कि इस तरह के संदेश ही दहेज जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्ति दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें-उज्जैन में परिवार ने बेटी की शादी में पेश की अनूठी मिसाल: दुल्हन की ख्वाहिश ने जीता सबका दिल, बना यादगार पल

घूंघट उठाते ही सास ने बहू को सौंपी कार की चाबी
दुल्हन जब विदा होकर अपने ससुराल पहुंची तो उसका ऐसा शानदार स्वागत और मुंह दिखाई हुई की वो देखती रह गई। क्योंकि सास  कृष्णा देवी ने अपनी बहू को मुंह दिखाई में 11 लाख की कार तोहफे में दी। जैसी ही सास ने कार की चाबी दुल्हन को थमाई तो वह एकदम हैरान रह गई। इस दौरान सास-ससुर ने कहा कि वह अपने घर में बहू नहीं बल्कि बेटी लाए हैं, जिसे वह बेटी की तरह लाड प्यार करेंगे।

 यह भी पढ़ें-बिहार का गजब भिखारी: जिसके सामने नहीं चलता छुट्टे नहीं होने का कोई बहाना, ना चाहकर भी उसे देनी पड़ती है भीख

भव्य स्वागत देख दुल्हन रोने लगी
बता दें कि दुल्हन इंशा बीए सैकंड ईयर की पढ़ाई कर रही है, वहीं दूल्हा रामवीर भी एमएससी कर रहा है। इंशा का कहना है कि वह ससुराल में इतना प्यार मिलने के बाद अब उसे ऐसे लग रहा है कि जैसे वह बहू नहीं बल्कि बेटी बनकर आई है।  इस बीच उसकी आंखों से खुशी के आंसू भी छलक पड़े। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे इतना अच्छा ससुराल भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें-इस दुल्हन से बचके रहना: 2 साल में कर चुकी है 7 शादियां, पहले प्यार फिर देती अंजाम, खुद किए चौंकने वाले खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News