शोक सभा से लौट रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आपस में टकराई गाड़ियां, चंद मिनटों में मां-बेटे, बेटी की मौत

Published : Feb 21, 2022, 03:07 PM IST
शोक सभा से लौट रहे परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आपस में टकराई गाड़ियां, चंद मिनटों में मां-बेटे, बेटी की मौत

सार

इस हादसे में केसी शर्मा (59), उनकी मां लीला देवी (80) और बहन गीता(63) की मौत हुई है। केसी शर्मा के छोटे भाई की सास का निधन हो गया था। वहीं से परिवार लौट रहा था। परिवार के तीनों सदस्य जैसलमेर से रविवार देर रात जोधपुर के लिए निकले थे। 

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में  सड़क हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसा जोधपुर-जैसलमेर सड़क मार्ग पर देचू थाना क्षेत्र के मंडला गांव के पास सोमवार सुबह हुआ। तेज रफ्तार दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मां-बेटे और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर और उनका परिवार था। कार सवार सभी लोग शोक सभा में शामिल होकर जैसलमेर से जोधपुर आ रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई पूरी की।

इसे भी पढ़ें-सज-धजकर बेटे को दूल्हा बनाकर निकला परिवार,बैंड-बाजा बज रहा था, कुछ दूर जाते ही बिछ गईं 9 लाशें..देखिए तस्वीरें

शोक सभा से लौट रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में केसी शर्मा (59), उनकी मां लीला देवी (80) और बहन गीता(63) की मौत हुई है। केसी शर्मा के छोटे भाई की सास का निधन हो गया था। वहीं से परिवार लौट रहा था। परिवार के तीनों सदस्य जैसलमेर से रविवार देर रात जोधपुर के लिए निकले थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे देचू से करीब 10 किलोमीटर दूर मंडला के पास सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से उनकी कार टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। कार में सवार तीनों लोग अंदर ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में बड़ा हादसा: चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत, एक ही परिवार के थे सभी

कार में फंसे, बाहर निकलने से पहले मौत
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद केसी शर्मा और उनकी मां और बहन कार में ही फंस गए। पीछे से दूसरी कार में आ रहे परिवार के बाकी सदस्यों ने आस-पास के लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है केसी शर्मा जोधपुर जिले के बिराई के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग जोधपुर में ही थी और अप्रैल महीने में रिटायर होने वाले थे। पूरा परिवार दो कार में शोक सभा में गया था। वापस आते वक्त केसी शर्मा की कार आगे थी, जबकि दूसरी कार पीछे चल रही थी। इस हादसे में बोलेरो कैंपर ड्राइवर को को भी काफी चोटें आई हैं। जोधपुर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, फॉर्च्यूनर कार सवार 4 पुलिसवाले और अभियुक्त समेत 5 की मौत

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में दर्दनाक हादसा: फैक्ट्री में जिंदा जल गए 3 बच्चे और एक युवक, आग की भयानक लपटें देख मची चीख-पुकार

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची