सार

ये घटना नेशनल हाइवे-48 पर भाबरू थाना क्षेत्र में नीझर मोड़ के पास हुई है। हादसे में मरने वाले 4 लोग गुजरात पुलिस (gujarat police) के जवान हैं जो दिल्ली से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे। 

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में मंगलवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां गुजरात पुलिस के 4 जवानों और एक अभियुक्त की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली से गुजरात जा रही पुलिस की फॉर्च्यूनर कार यहां शाहपुरा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

ये घटना नेशनल हाइवे-48 पर भाबरू थाना क्षेत्र में नीझर मोड़ के पास हुई है। हादसे में मरने वाले 4 लोग गुजरात पुलिस (gujarat police) के जवान हैं जो दिल्ली से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने शोकाकुल परिजन के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।

फॉर्च्यूनर कार के ड्राइवर को नींद आने से हादसा
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित हो गई थी और डिवाइडर के पास एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद आने के चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल, भाबरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और सभी शवों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

वैलेंटाइन डे के दिन दुल्हा-दुल्हन की मौत, 12 दिन पहले हुई थी शादी,मेहंदी का रंग उतरा भी नहीं कि सब खत्म हो गया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है-

 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी दुख जताया है- 

 

गुजरात के सीएम ने लिखा- यह अत्यंत दुखद है कि दिल्ली से लौटते समय जयपुर के पास सड़क दुर्घटना में 4 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ 1 आरोपी की मौत हो गई। ऊं शांति..!

ऐसी खुशी भगवान किसी को ना दे: बेटे की शादी में मां ऐसे नाची की हो गई मौत, दूल्हे की गोद में तोड़ा दम